2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जैकी श्रॉफ हाल ही में दिवंगत एक्टर पंकज धीर के प्रेयर मीट में शामिल हुए। मुंबई के जुहू स्थित इस्कॉन मंदिर में आयोजित प्रेयर मीट की कई वीडियो सोशल मीडिया पर मौजूद है।
इसमें एक वीडियो सामने आया है, जिसमें जैकी श्रॉफ पैपराजी के फॉलो किए जाने से नाराज दिख रहे हैं।
इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में जैकी अपनी कार की तरफ बढ़ते हैं और पैपराजी उनका पीछा करते नजर आ रहे हैं। ऐसे में जैकी रुकते हैं और गुस्से में एक शख्स को देखते हैं। फिर उसके पास जाकर कहा- ‘तेरे घर में, अपने घर में होगा तो समझ रहा है।’ एक्टर की नाराजगी देख वो शख्स कहता है- ‘मैं कुछ नहीं कर रहा था।’

जैकी के इस रिएक्शन की सोशल मीडिया पर तारीफ हो रही है। यूजर्स कह रहे है कि ये अच्छा किया। ये किसी को परेशान करने की जगह नहीं है। वहीं, कुछ यूजर्स जैकी को सही ठहराते हुए लिख रहे हैं कि अच्छा किया। ये कोई फैशन शो नहीं चल रहा है।
पंकज धीर की प्रार्थना सभा की बात करें तो 17 अक्टूबर को एक्टर को श्रद्धांजलि देने के लिए टीवी और बॉलीवुड से कई नामी चेहरे इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे। इसमें शिल्पा शेट्टी, उनके पति राज कुंद्रा, डायरेक्टर रोहित शेट्टी, जैकी श्रॉफ, पूनम ढिल्लो, सोनू सूद, मुकेश खन्ना, रजत बेदी जैसे नाम शामिल थे।
बता दें कि एक्टर पंकज धीर (68) का 15 अक्टूबर की सुबह निधन हो गया था। वो लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। वह लंबे समय से कैंसर से जूझ रहे थे। उन्होंने बी.आर. चोपड़ा के पॉपुलर टीवी शो महाभारत में दानवीर कर्ण का किरदार निभाया था।