Rajat Bedi says daughter Vera is ‘overwhelmed, scared’ after comparisons with Kareena Kapoor, Aishwarya Rai | करीना-ऐश्वर्या से तुलना पर रजत बेदी की बेटी डरीं: एक्टर बोले- लोग उसकी AI इमेज बना कर बकवास बातें लिख रहे, ये गलत है

Rajat Bedi says daughter Vera is ‘overwhelmed, scared’ after comparisons with Kareena Kapoor, Aishwarya Rai | करीना-ऐश्वर्या से तुलना पर रजत बेदी की बेटी डरीं: एक्टर बोले- लोग उसकी AI इमेज बना कर बकवास बातें लिख रहे, ये गलत है


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर रजत बेदी ने लंबे समय बाद आर्यन खान की डेब्यू सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ से स्क्रीन पर वापसी की है। जब शो की स्क्रीनिंग पर एक्टर अपनी फैमिली के साथ पहुंचे, तब उनकी बेटी वेरा बेदी ने अपने लुक से सबका ध्यान खींचा। वेरा की तुलना यंग करीना कपूर और ऐश्वर्या राय से किया जाने लगा।

इंस्टेंट बॉलीवुड को दिए इंटरव्यू में रजत बेदी ने इन तुलनाओं पर अपनी बेटी का रिएक्शन शेयर किया।

उन्होंने बताया- ‘वो बहुत ज्यादा घबराई और डरी हुई थी। एक दिन वह अपने काम पर फोकस नहीं कर पा रही थी और बोली, ‘पापा, लोग मेरी एआई से गलत-गलत इमेज बना रहे हैं। कुछ लोग मेरी तुलना ऐश्वर्या और करीना से करते हुए पोस्ट कर रहे हैं और बकवास बातें कर रहे हैं। जैसे कि मैं 10 ऐश्वर्या या 10 करीना खा जाऊंगी।’

वीरा अभी महज 18 साल की हैं।

वीरा अभी महज 18 साल की हैं।

एक्टर से लोगों से रिक्वेस्ट भी किया कि वे उनकी बेटी या बेटे की AI जनरेटेड तस्वीरें न बनाएं।उन्होंने कहा- ‘मेरा मतलब है, यह गलत है। वह भी खुश है, लेकिन कहीं न कहीं उसे यह पसंद नहीं आ रहा है कि यह कैसे सामने आ रहा है।लोग उसकी अनुचित एआई इमेज बना रहे हैं, और उसके और मेरे बेटे के बारे में भी बहुत सारे फैन पेज हैं।’

रजत बेदी डायरेक्टर-प्रोड्यूसर नरेंद्र बेदी के बेटे और फेमस उर्दू राइटर-डायरेक्टर राजिंदर सिंह बेदी के पोते हैं।रजत कोई मिल गया, जानी दुश्मन, क्यों हो गया ना जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉलीवुड के अलावा वो पंजाबी और साउथ इंडियन फिल्मों में भी काम कर चुके हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply