Diljit Dosanjh emotional story diwali memories family separation | Diljit Dosanjh | Punjab | पंजाबी सिंगर दिलजीत बोले-पटाखों की आवाज से अब डर लगता: परिवार से दूर होकर दिवाली नहीं मनाई, पहले एक महीने से तैयारी में लग जाते – Jalandhar News

Diljit Dosanjh emotional story diwali memories family separation | Diljit Dosanjh | Punjab | पंजाबी सिंगर दिलजीत बोले-पटाखों की आवाज से अब डर लगता: परिवार से दूर होकर दिवाली नहीं मनाई, पहले एक महीने से तैयारी में लग जाते – Jalandhar News


पंजाबी सिंगर दिलजीत दोसांझ की टीम ने इंस्टाग्राम पर वीडियो जारी किया।

पंजाब के फेमस सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ ने दिवाली से जुड़ी अपनी भावनाएं साझा कीं। उन्होंने कहा कि कभी यह उनका सबसे पसंदीदा त्योहार हुआ करता था, लेकिन परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने दिवाली मनाना छोड़ दिया।

.

दिलजीत ने बताया कि बचपन में दिवाली की तैयारियां एक महीने पहले से शुरू हो जाती थीं। उनका घर, गांव और गलियां रोशनी से जगमगाती थीं। वे पटाखे चलाते, घर सजाते और अपने गांव जालंधर के दोसांझ कलां में गुरुद्वारे, शिव मंदिर, दरगाह और गुगा पीर स्थान पर दीए जलाने जाते थे। शाम चार बजे से ही त्योहार की शुरुआत हो जाती थी और देर रात तक जश्न चलता था।

उन्होंने कहा कि जब वे परिवार के साथ थे, दिवाली उनके जीवन का सबसे उजला दिन होता था। लेकिन समय के साथ जब वे परिवार से अलग हुए, तो भीतर से एक खालीपन महसूस हुआ और तभी से उन्होंने दिवाली मनाना बंद कर दिया। अब पटाखों की आवाज उन्हें डराने लगी है।

3 पॉइंट में दिलजीत दोसांझ ने दिवाली को लेकर क्या कहा..

  • दिवाली अब नहीं मनाते: दिलजीत दोसांझ ने कहा कि पहले दिवाली उनका सबसे पसंदीदा त्योहार था और वे पटाखे चलाते थे। लेकिन परिवार से अलग होने के बाद उन्होंने दिवाली मनाना छोड़ दिया और अब पटाखों की आवाज से डर लगता है।
  • गांव में दिवाली की परंपरा: गांव (दोसांझ कलां, जालंधर) में दिवाली की शुरुआत शाम चार बजे होती थी। वे गुरुद्वारा, शिव मंदिर, दरगाह और गुगा पीर स्थान पर दीए जलाने जाते थे।
  • पटाखों का जश्न और बचपन की यादें: दीए जलाने के बाद घर लौटकर पटाखे चलाए जाते थे। जब उनके पटाखे खत्म होते, तो वे गांव के एनआरआई द्वारा चलाए गए पटाखों को देखने जाते थे। यह दिवाली के उत्सव का खास हिस्सा था।

दिलजीत दोसांझ से जुड़ी इस साल की चर्चित बातें

  • ‘सरदार जी-3’ विवाद: दिलजीत की फिल्म ‘सरदार जी-3’ रिलीज से पहले ही विवादों में घिर गई थी। पाकिस्तानी अभिनेत्री हानिया आमिर की मौजूदगी को लेकर कुछ संगठनों ने विरोध जताया, जिसके चलते फिल्म भारत में रिलीज नहीं हो सकी। दिलजीत ने सफाई दी कि फिल्म तब शूट की गई थी जब हालात सामान्य थे और उनके लिए देश हमेशा पहले है।
  • भारत-पाक मैच पर बयान: मलेशिया में अपने ओरा वर्ल्ड टूर के दौरान दिलजीत के भारत-पाक मैचों पर दिए गए बयान को लेकर सोशल मीडिया पर विवाद हुआ। बाद में उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी टिप्पणियों को गलत समझा गया। उन्होंने कहा कि पंजाबी और सरदार कभी देश के खिलाफ नहीं जा सकते।
  • ‘बॉर्डर-2’ में नई भूमिका: दिलजीत दोसांझ जल्द ही अनुराग सिंह की फिल्म बॉर्डर-2 में एयरफोर्स हीरो फ्लाइट लेफ्टिनेंट निर्मलजीत सिंह सेखों की भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म 1971 की भारत–पाक जंग पर आधारित है और इसमें सनी देओल, वरुण धवन और अहान शेट्टी भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म 23 जनवरी 2026 को रिलीज होने की उम्मीद है।



Source link

Leave a Reply