Parveen Babi used to eat only eggs in her last days because she thinks supermarket add poisen in her makeup | आखिरी दिनों में सिर्फ अंडे खाती थीं परवीन बाबी: एक्स कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से कहा था- सुपरमार्केट वाले मेरे मेकअप में जहर मिलाते हैं

Parveen Babi used to eat only eggs in her last days because she thinks supermarket add poisen in her makeup | आखिरी दिनों में सिर्फ अंडे खाती थीं परवीन बाबी: एक्स कबीर बेदी की बेटी पूजा बेदी से कहा था- सुपरमार्केट वाले मेरे मेकअप में जहर मिलाते हैं


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पॉपुलर एक्ट्रेस परवीन बाबी और कबीर बेदी एक समय रिलेशनशिप में रहे थे। ऐसे में कबीर बेदी की बेटी एक्ट्रेस पूजा बेदी की भी बचपन में अक्सर परवीन बाबी से मुलाकात हुआ करती थी, लेकिन कुछ ही सालों में परवीन और कबीर बेदी अलग हो गए। पूजा बेदी ने हाल ही में बताया है कि जब परवीन बाबी भारत लौटीं, तो हर कोई कहना लगा कि उनके साथ कुछ हुआ है। ऐसे में पिता के ब्रेकअप के बावजूद वो एक्ट्रेस से मिलने पहुंची थीं। तब उन्होंने देखा की परवीन काफी वजनी हो गई हैं और उनके बाल भी काफी बिखरे हुए से थे। वो सिर्फ अंडे खाकर सर्वाइव कर रही थीं।

हाल ही में सिद्धार्थ कानन ने इंटरव्यू के दौरान पूजा बेदी से पूछा था कि क्या वो कभी परवीन बाबी (पिता की एक्स) से मिलीं। इसके जवाब में पूजा ने कहा- ‘मैं बचपन में परवीन बाबी से मिली थी, क्योंकि हम अक्सर उनके घर जाया करते थे, जो हमारे घर के बहुत पास था। हम सब एक हॉल में साथ खेलते थे। वो बहुत प्यारी, गर्मजोशी भरी और मृदुल स्वभाव की लगती थीं।’

‘फिर उनका (परवीन बाबी और कबीर बेदी का) ब्रेकअप हुआ, और कई साल बाद जब वो भारत लौटीं, तो हर कोई कह रहा था कि कुछ गड़बड़ है, उनके साथ कुछ ठीक नहीं है। मैं जॉनी बक्शी के साथ उनके घर गई। हमने दरवाजा खटखटाया, उन्होंने दरवाजा खोला तो वो बहुत अलग लग रही थीं। उन्होंने बहुत वजन बढ़ा लिया था, बाल बिखरे हुए थे, पर मुझे देखकर बहुत खुश हुईं, बोलीं “पूजा अंदर आओ” और मुझे गले लगाया।’

परवीन बाबी के आखिरी इंटरव्यू के दौरान ली गई तस्वीर।

परवीन बाबी के आखिरी इंटरव्यू के दौरान ली गई तस्वीर।

आगे पूजा बेदी ने कहा, ‘हम बैठकर बातें करने लगे, सब कुछ बहुत नॉर्मल लग रहा था। फिर अचानक उन्होंने कहा,“मैं तुम्हें कुछ खाने को नहीं दे सकती, क्योंकि मैं सिर्फ अंडे खाती हूं।”मैंने पूछा, “सिर्फ अंडे क्यों?”तो उन्होंने कहा, “क्योंकि यही एक चीज है जिसे वे छेड़ नहीं सकते।”मैंने पूछा, “कौन वे?”तो वो बोलीं, “सीक्रेट सर्विस, FBI, CIA… वो सब।” मैं और जॉनी एक-दूसरे को देखने लगे। फिर उन्होंने कहा, “मैं सुपरमार्केट से मेकअप भी नहीं खरीद सकती, क्योंकि वो उसमें जहर मिलाते हैं।” मैंने कहा, “पर उन्हें कैसे पता चलता है कि आप आज किस दुकान पर जाकर किस ब्रांड का कौन-सा डिब्बा उठाने वाली हैं?” वो बोलीं, “उन्हें सब पता होता है।”

पूजा ने बातचीत में आगे कहा, ‘मैंने जॉनी की तरफ देखा और तभी समझ आया कि यहां कुछ बहुत गंभीर गड़बड़ है। मुझे बहुत चिंता हुई, बहुत उलझन भी कि उनके साथ क्या हो गया था। यह बहुत बड़ा झटका था, क्योंकि बचपन में मैंने उन्हें एक बहुत अलग, खुशमिजाज रूप में देखा था और अब सालों बाद वो इस हालत में थीं। फिर उन्होंने एक सुपरस्टार को दोष देना शुरू किया, कहती थीं कि उसी की वजह से ये सब हुआ। उन्हें इस तरह बदलते देखना बहुत दुखद था। जिंदगी का इस तरह का बदलाव देखना वाकई बहुत दर्दनाक होता है।’

कबीर बेदी के साथ परवीन बाबी।

कबीर बेदी के साथ परवीन बाबी।



Source link

Leave a Reply