Saif’s son Ibrahim shared the picture with Taimur-Jeh | सैफ के बेटे इब्राहिम ने तैमूर-जेह संग शेयर की तस्वीर: तीनों की नजर आई शानदार बॉन्डिंग, कैप्शन में लिखा – ‘तीनों भाई, तीनों तबाही’

Saif’s son Ibrahim shared the picture with Taimur-Jeh | सैफ के बेटे इब्राहिम ने तैमूर-जेह संग शेयर की तस्वीर: तीनों की नजर आई शानदार बॉन्डिंग, कैप्शन में लिखा – ‘तीनों भाई, तीनों तबाही’


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिवाली का जश्न पूरे जोर-शोर से शुरू हो गया है और बॉलीवुड सेलेब्स भी पार्टियों में नजर आ रहे हैं। हाल ही में सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने अपने भाइयों तैमूर और जेह के साथ एक प्यारी तस्वीर शेयर की।

इब्राहिम ने यह तस्वीर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट की। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, ‘तीनों भाई तीनों तबाही हैप्पी दिवाली।’

तीनों भाईयों की यह ग्रुप फोटो बहुत क्यूट लग रही है। तस्वीर में जेह की मस्ती और फनी पोज सभी का ध्यान खींच रहे हैं।

फैंस और लोगों को तीनों की बॉन्डिंग पसंद आ रही है।

वर्कफ्रंट की बात करें तो इब्राहिम ने खुशी कपूर के साथ फिल्म ‘नादानियां’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। इसके बाद उनकी फिल्म ‘सरजमीन’ जियो हॉटस्टार पर रिलीज हुई।

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म 'नादानियां' 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।

इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म ‘नादानियां’ 7 मार्च 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हुई थी।

बता दें कि सैफ अली खान की पहली शादी एक्ट्रेस अमृता सिंह से 1991 में हुई थी। 13 साल बाद, 2004 में उनका तलाक हो गया। सैफ और अमृता सिंह के दो बच्चे बेटी सारा और बेटा इब्राहिम हैं।

वहीं, सैफ की दूसरी शादी एक्ट्रेस करीना कपूर से 16 अक्टूबर 2012 को हुई। तैमूर और जेह सैफ और करीना की शादी से हुए बच्चे हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply