Seeing Malaika arora, the old man started pulling his wife’s hand, know why | मलाइका को देख पत्नी का हाथ खींचने लगा बुजुर्ग शख्स: एक्ट्रेस असहज होकर करती रहीं इनकार, वीडियो की फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें

Seeing Malaika arora, the old man started pulling his wife’s hand, know why | मलाइका को देख पत्नी का हाथ खींचने लगा बुजुर्ग शख्स: एक्ट्रेस असहज होकर करती रहीं इनकार, वीडियो की फैंस कर रहे हैं जमकर तारीफें


5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मलाइका अरोड़ा का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो एक बुजुर्ग शख्स के हड़बड़ाने से काफी असहज नजर आईं। हालांकि बाद में उस शख्स का अगला कदम देख हर कोई इंप्रेस हो गया।

सामने आया वीडियो मुंबई में लगे एक शो के सेट का है। देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा एक लॉन्ग पार्टी गाउन पहने सेट से बाहर निकलती हैं। इस दौरान कुर्ता-पजामा पहने हुए एक बुजुर्ग शख्स गेट के पास ही खड़ा था। मलाइका को देखते ही वो बुजुर्ग शख्स पूरे जोश के साथ दौड़कर भीड़ के पास पहुंचा और अपनी बुजुर्ग पत्नी का हाथ पकड़कर खींचने लगा।

ये देखते ही मलाइका अरोड़ा असहज हो गईं और वो लगातार उस शख्स को रुकने के लिए कहने लगीं। इतने में वो शख्स अपनी पत्नी को खींचते हुए मलाइका के पास लाकर खड़ा कर देता है। मलाइका इस दौरान भी काफी नर्वस दिखीं। आगे उस शख्स ने पत्नी को एक्ट्रेस का फैन कहा, जिसके बाद एक्ट्रेस ने मामला समझते हुए उन्हें शुक्रिया अदा किया।

वीडियो सामने आने के बाद फैंस बुजुर्ग शख्स की जमकर तारीफें कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है, इसे बोलते हैं सच्चा प्यार। अपने हमसफर की खुशी के लिए ये कर रहे अंकल। वहीं दूसरे ने लिखा है, वो अपनी पत्नी का सपना पूरा कर रहे हैं।

करियर की बात करें तो मलाइका अरोड़ा जल्द ही फिल्म थामा के गाने में स्पेशल अपीयरेंस देती नजर आने वाली हैं। आयुष्मान खुराना, रश्मिका मंदाना और नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर ये रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज होगी।



Source link

Leave a Reply