Haryanvi Singer Masoom Sharma Melbourne Show Controversy | ऑस्ट्रेलिया में बसे हरियाणवी बोले- खराब हुई कम्युनिटी की छवि: मासूम शर्मा ने शो में किए थे गंदे इशारे, सोशल मीडिया पर छिड़ी जातीय जंग – Panchkula News

Haryanvi Singer Masoom Sharma Melbourne Show Controversy | ऑस्ट्रेलिया में बसे हरियाणवी बोले- खराब हुई कम्युनिटी की छवि: मासूम शर्मा ने शो में किए थे गंदे इशारे, सोशल मीडिया पर छिड़ी जातीय जंग – Panchkula News


मेलबर्न में हुए लाइव शो में युवकों की हरकत के बाद मासूम शर्मा भड़क गए। इसके बाद सोशल मीडिया पर बहस शुरू हो गई।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो हंगामे के कारण कैंसिल होने के बाद सोशल मीडिया पर एक अलग तरह की जंग छिड़ गई है। कोई मासूम शर्मा को ट्रोल कर रहा है तो कोई पक्ष में खड़ा नजर आ रहा है।

.

यही नहीं, इस मामले को जातीय रंग देने की भी कोशिश चल रही है। कॉस्ट को टारगेट करने वाले कमेंट शो वाली पोस्ट पर आ रहे हैं। शो के आयोजक की फेसबुक आईडी पर मासूम शर्मा के लिए अब गंदे कमेंट लिखे जा रहे हैं।

शो मेलबर्न शहर के इंडोर स्टेडियम में आयोजित किया गया था। जिसकी टिकट भारतीय मुद्रा के अनुसार करीब 16 हजार रुपए थी। मासूम शर्मा शो में काफी लेट आए तो हंगामा शुरू हो गया। उसके बाद किसी ने जाटां का छोरा सॉन्ग की डिमांड कर दी। जिस पर मासूम भड़क गए और युवक को धमका दिया।

जिसके बाद शो में काफी हंगामा हुआ। हंगामा हुआ तो आयोजक ने मासूम शर्मा को वहां से सेफ निकालना चाहा, लेकिन मासूम शर्मा वहां से गंदे इशारे करते हुए निकले।

ऑस्ट्रेलिया में बसे हरियाणवियों ने कहा कि शो के कारण हरियाणवी कम्युनिटी की विदेश में छवि खराब हुई है। लोग सोशल मीडिया पर ताने दे रहे हैं कि हरियाणवी कुछ नहीं कर सकते, बस वे ऐसा ही कर सकते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर अगर कोई व्यक्ति जाता है तो उसे अपने देश और प्रदेश की साख का भी ख्याल रखना चाहिए।

मेलबर्न में लाइव शो में मासूम शर्मा ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी। इसके बाद गुस्से में मंच से युवकों की ओर अश्लील इशारे करते हुए चले गए।

मेलबर्न में लाइव शो में मासूम शर्मा ने स्टेज पर परफॉर्मेंस दी। इसके बाद गुस्से में मंच से युवकों की ओर अश्लील इशारे करते हुए चले गए।

अब पढ़िए मेलबर्न में बसे हरियाणवियों ने क्या कहा…

  • पानीपत के ओमपाल ने लिखा- गलत हुआ: मेलबर्न शहर में बसे पानीपत के ओमपाल आर्य ने कहा कि सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहे हैं। हमारी कम्युनिटी बदनाम हो रही है। सिंगर को समझना चाहिए कि पब्लिक में एक-दो लोग गलत हो सकते हैं, लेकिन उसे कतई ऐसे पेश नहीं आना चाहिए। जिसके कारण मामला भड़क जाए।
  • वीजा पर भी खड़े किए सवाल: ओमपाल आर्य ने कहा कि सुनने में आ रहा है कि मासूम यहां टूरिस्ट वीजा पर आकर शो करके गया है। जबकि ऐसे कॉमर्शियल कार्यक्रम टूरिस्ट वीजा पर नहीं हो सकते। कॉमर्शियल वीजा के लिए महंगी फीस होती है। दिल बड़ा दुख रहा है। करने वाला करके चला जाता है, लेकिन भुगतना पूरी कम्युनिटी को पड़ता है।

सोशल मीडिया पर लोगों ने ये कमेंट किए…

जानिए….सिंगर मासूम शर्मा से जुड़े 4 विवाद

  1. चंबल के डाकू गाने पर एफआईआर: मासूम शर्मा के इस साल कई गानों पर बैन लगा। मार्च 20025 में पंजाब यूनिवर्सिटी चंडीगढ़ में प्रतिबंधित गाना चंबल के डाकू गाने पर एफआईआर भी दर्ज हुई। यह गाना गन कल्चर को बढ़ावा देने की वजह से हरियाणा सरकार ने बैन कर दिया था।
  2. एक खटोला जेल के भीतर गाने पर माइक छीनाः इसी साल गुरुग्राम में एक कार्यक्रम में मासूम शर्मा ने प्रतिबंधित गाना एक खटोला जेल के भीतर गाया तो पुलिस ने कार्यक्रम रुकवा दिया। यही नहीं मंच पर मासूम शर्मा के हाथ से माइक भी छीन लिया।
  3. 14 गानों को यूट्यूब से हटवाया गयाः हरियाणा सरकार ने मासूम शर्मा के कम से कम 14 गाने बैन किए हैं। इनमें ट्यूशन बदमाशी की, 60 मुकदमे और खटोला शामिल हैं। सरकार का कहना है कि ये गीत हिंसा व गन को बढ़ावा देते हैं। हालांकि सिंगर ने दावा किया कि सत्ता में बैठे एक व्यक्ति ने व्यक्तिगत दुश्मनी के चलते ऐसा करवाया।
  4. मंच पर फैन का गला पकड़ाः गुरुग्राम के सेक्टर-29 स्थित जिमखाना क्लब में आयोजित एक लाइव कॉन्सर्ट के दौरान मासूम शर्मा ने मंच पर एक फैन का गला पकड़ धक्का दिया था। फैन का कहना था कि वो सेल्फी लेने गया था। वहीं मासूम शर्मा ने सफाई दी कि वो फैन नहीं बल्कि साउंड कर्मी था। विवाद होने पर मासूम ने युवक से माफी मांग ली थी।

———————

ये खबर भी पढ़ें :-

मेलबर्न में मासूम शर्मा के शो में हंगामा:लेट आने पर कुछ युवकों ने अश्लील इशारे किए, हरियाणवी सिंगर भी अपशब्द बोलकर निकले

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में हंगामा हो गया। आरोप है कि मासूम शर्मा के शो में देरी से आने पर कुछ युवकों ने मंच के सामने आकर अश्लील इशारे किए। मासूम ने युवक की बात सुनने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य युवकों ने गाली-गलौज करना शुरू कर दिया। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply