स्पोर्ट्स डेस्क15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

हैरी ब्रूक ने 78 रन बनाए। इसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।
इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को दूसरे टी-20 में 65 रन से हरा दिया। इसी के साथ टीम ने 3 मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। क्राइस्टचर्च में सोमवार को पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 4 विकेट खोकर 236 रन बनाए। वहीं न्यूजीलैंड को 18 ओवर में 171 रन पर ऑलआउट कर दिया।
इंग्लैंड से फिल सॉल्ट ने 56 गेंद पर 85 और कप्तान हैरी ब्रूक ने 35 गेंद पर 78 रन बनाए। गेंदबाजी में लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। सीरीज का तीसरा टी-20 मैच 23 अक्टूबर को ऑकलैंड में खेला जाएगा। पहला टी-20 बारिश के कारण बेनतीजा रहा था।
बटलर दूसरे ओवर में आउट हुए हैगले ओवर में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर बॉलिंग चुनी। इंग्लैंड ने दूसरे ही ओवर में विकेटकीपर जोस बटलर का विकेट गंवा दिया। वे 3 गेंद पर 4 रन ही बना सके। नंबर-3 पर उतरे जैकब बेथेल ने फिर फिल सॉल्ट के साथ टीम को 50 रन के पार पहुंचा दिया। बैथेल ने 12 गेंद 24 रन बनाए।

इंग्लैंड ने पावरप्ले में ही फिफ्टी लगा दी।
ब्रूक-सॉल्ट ने 200 के करीब पहुंचाया नंबर-4 पर उतरे कप्तान हैरी ब्रूक ने फिल सॉल्ट के साथ मिलकर टीम को 200 के करीब पहुंचा दिया। ब्रूक 35 गेंद पर 78 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने 6 चौके और 5 छक्के लगाए। उनके ठीक बाद सॉल्ट भी 56 गेंद पर 85 रन बनाकर आउट हो गए। उन्होंने 11 चौके और 1 छक्का लगाया।
आखिर में सैम करन ने 3 गेंद पर 8 और टॉम बैंटन ने 12 गेंद पर 29 रन बनाकर टीम को 236 रन तक पहुंचा दिया। न्यूजीलैंड से काइल जैमिसन ने 2 विकेट लिए। जैकब डफी और माइकल ब्रेसवेल को 1-1 विकेट मिला।

फिल सॉल्ट ने 85 रन बनाए।
न्यूजीलैंड की खराब शुरुआत 237 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड टीम की शुरुआत खराब रही। टीम ने 18 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। टिम रोबिनसन 7 और रचिन रवींद्र 8 रन बनाकर आउट हो गए। टिम साइफर्ट ने मार्क चापमन के साथ मिलकर टीम को 100 रन के करीब पहुंचाया। चापमन 28 और साइफर्ट 39 रन बनाकर आउट हुए।
नीशम-सैंटनर ने 150 के पार पहुंचाया डेरिल मिचेल 9 और माइकल ब्रेसवेल 2 ही रन बनाकर आउट हो गए। टीम ने 104 रन पर 6 विकेट गंवा दिए। यहां से जैम्स नीशम ने 17 और कप्तान मिचेल सैंटनर ने 36 रन बनाकर टीम को 150 के पार पहुंचाया। आखिर में जैकब डफी 1 और मैट हेनरी 8 रन बनाकर आउट हुए। इसी के साथ टीम 171 रन पर सिमट गई।
इंग्लैंड के लिए लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 32 रन देकर 4 विकेट लिए। लियम डॉसन ने 38 रन देकर 2 विकेट लिए। ब्रायडन कार्स और ल्यूक वुड को भी 2-2 विकेट मिले। हैरी ब्रूक को प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला।

आदिल रशीद ने 4 विकेट लिए।