5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर लिरिसिस्ट जावेद अख्तर ने दिवाली के खास मौके पर अपने मुंबई स्थित घर में एक शानदार पार्टी का आयोजन किया था, जिसमें बॉलीवुड की कई हस्तियां शामिल हुईं। इनमें तब्बू, डेविड धवन, अली फजल, ऋचा चड्ढा से लेकर फरहान-जोया भी शामिल हैं।

तब्बू ने जावेद अख्तर की दिवाली पार्टी में मरून वैल्वेट अनारकली सूट पहना। खुले बालों में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत नजर आईं।

फरहान अख्तर, पत्नी शिबानी दांडेकर के साथ पिता जावेद अख्तर की दिवाली पार्टी का हिस्सा बने। फरहान ने ब्लैक एंड व्हाइट ट्रेडिशनल लुक रखा, वहीं शिबानी ने पीच इंडो-वेस्टर्न लुक रखा।

अली फजल और ऋचा चड्ढा भी इस पार्टी में चार चांद लगाने पहुंचे। दोनों ने ब्लैक ट्रेडिशनल आउटफिट में ट्विनिंग की थी।

डेविड धवन भी इस पार्टी में पत्नी करुणा धवन के साथ पार्टी में पहुंचे।

जावेद अख्तर की बेटी जोया अख्तर भी पार्टी में शामिल हुईं। उन्होंने ब्रोकेड रॉयल ब्लू सूट पहना था।