10 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

बेन करन ने 108 गेंदों में अर्धशतक बनाया।
अफगानिस्तान और जिम्बाब्वे की टीमें एममात्र टेस्ट मैच में आमने-सामने हैं। यह मुकाबला जिम्बाब्वे के होम ग्राउंड हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जा रहा है।
सोमवार को पहले दिन अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 127 रन पर ऑलआउट हो गई। जिम्बाब्वे की ओर से ब्रैड इवांस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए। वहीं ब्लेसिंग मुजरबानी ने 3 विकेट झटके। इसके साथ ही वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वहीं, जिम्बाब्वे ने पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 2 विकेट खोकर 130 रन बना लिए हैं। बेन करन और ब्रैंडन टेलर नाबाद हैं।

ब्लेसिंग मुजरबानी ने अफगानिस्तान के खिलाफ हरारे टेसट में 3 विकेट लेकर 2025 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बनें।
अफगानिस्तान के 9 विकेट 50 रन के अंदर गिरे इस मैच में जिम्बाब्वे के कप्तान क्रेग इर्विन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया और उनका ये फैसला पूरी तरह से सही साबित हुआ। अफगानिस्तान सिर्फ 127 रन के स्कोर पर ही ऑल आउट हो गया।
मेहमान टीम के लिए सर्वाधिक 37 रहमानुल्लाह गुरबाज ने बनाए। इसके इसके अलावा अब्दुल मलिक ने 30 रन बनाए। अफगानिस्तान का दूसरा विकेट 77 रन पर गिरा था। इसके बाद विकेटों की झड़ी लग गई। अफगानिस्तान के 9 विकेट 50 रन बनाने में गिर गए।
दिन खत्म होने तक अफगानिस्तान ने बना लिए 2 विकेट पर 130 रन शानदार गेंदबाजी के बाद जिम्बाब्वे ने बल्लेबाजी में भी कमाल किया। दिन खत्म होने तक 38 ओवर खेलकर जिम्बाब्वे ने 2 विकेट पर 130 रन बना लिए। जिम्बाब्वे के पास अब 3 रन की बढ़त है। ओपनर बेन करन 110 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद खेल रहे हैं। ब्रैंडन टेलर 18 रन बनाकर नॉट आउट हैं। अफगानिस्तान के लिए 2 विकेट जियाउर रहमान शरीफी ने लिए।
मोहम्मद सिराज को मुजरबानी ने पीछे छोड़ा साल 2025 में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज के नाम था। सिराज ने इस साल अब तक टेस्ट क्रिकेट में 37 विकेट लिए हैं। लेकिन अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट मैच की पहली पारी में 3 विकेट लेकर ब्लेसिंग मुजरबानी अब सबसे टॉप पर पहुंच चुके हैं। वह 2025 में अब तक टेस्ट में 39 विकेट ले चुके हैं। ब्लेसिंग मुजरबानी ये कारनामा इस साल 10 मैचों की 14 पारियों में किया है। वही,ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क अभी तीसरे नंबर पर हैं। वहीं 26 विकेट लेने वाले पाकिस्तान के नौमान अली का नाम चौथे नंबर पर मौजूद है। लिस्ट में पांचवें स्थान पर वेस्टइंडीज के जोमेल वॉरिकन का नाम है, जो इस साल 24 विकेट ले चुके हैं। आपको बता दें कि 2025 में दूसरे सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह हैं, उन्होंने इस साल अब तक 23 विकेट लिए हैं। ओवरऑल वह इस लिस्ट में सातवें नंबर पर है।

____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
गाली-गलौज को हथियार क्यों बनाता है ऑस्ट्रेलिया:प्रतिद्वंद्वी को दिमागी तौर पर अस्थिर करने की रणनीति है स्लेजिंग; स्टीव वॉ ने इसे पॉपुलर किया

क्रिकेट में ऑस्ट्रेलिया सिर्फ गेंद और बल्ले से नहीं जीतता, वो दिमाग से भी खेलता है। मैदान पर उनके शब्द तलवार की तरह चलते हैं, और यही है उनका सबसे पुराना हथियार… स्लेजिंग।
ये सिर्फ गाली-गलौज या बदजुबानी नहीं, बल्कि एक सोची-समझी रणनीति है जिससे वे विरोधी को मानसिक रूप से तोड़ देते हैं। पूरी खबर