Kojagari Laxmi Puja 2025: कोजागरी पूजा कब है ? धरती पर पधारेंगी लक्ष्मी जी, नोट करें डेट

Kojagari Laxmi Puja 2025: कोजागरी पूजा कब है ? धरती पर पधारेंगी लक्ष्मी जी, नोट करें डेट


Kojagari Laxmi Puja 2025: पूर्णिमा मां लक्ष्मी की जन्म तिथि मानी गई है. कोजागरी पूर्णिमा यानी कोजागिरी लक्ष्मी पूजा का पर्व. जो अश्विन माह की पूर्णिमा पर मनाया जाता है. इसे शरद पूर्णिमा भी कहते हैं. कोजागरी पूर्णिमा 6 अक्टूबर को मनाई जाएगी.

दिवाली की तरह ही इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है, मान्यता है कि कोजागरी पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी धरती पर विचरण करने आती है और भक्तों के संकट दूर करती हैं.

कोजागरी लक्ष्मी पूजा 2025 मुहूर्त

कोजागरी पूर्णिमा यानी अश्विन पूर्णिमा तिथि 6 अक्टूबर 2025 को दोपहर 12.23 से शुरू होगी और अगले दिन 7 अक्टूबर 2025 को सुबह 9.16 पर समाप्त होगी.

  • कोजागरी पूजा निशिता काल समय – रात 11.45 से देर रात 12.24 तकर
  • चंद्रोदय समय – शाम 5.27

कोजागरी पूजा महत्व

हिंदू धर्म के अनुसार इस रात लक्ष्मी माता पृथ्वी पर आती है और ये देखती हैं कि  कौन रात्रि जागरण कर रहा है, इसलिए ‘कोजागरी’ कहा गया है. रात्रि जागरण करने वाले व्यक्ति का महालक्ष्मी कल्याण करती हैं. मां उसको धन-धान्य से सम्पन्न कर देती हैं. माता लक्ष्मी के आठ स्वरूप है, इनमें से किसी भी स्वरूप का ध्यान करने से माता लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होता है. देवी लक्ष्मी के आठ स्वरूप धनलक्ष्मी, धन्य लक्ष्मी, राजलक्ष्मी, वैभवलक्ष्मी, ऐश्वर्य लक्ष्मी, संतान लक्ष्मी, कमला लक्ष्मी और विजय लक्ष्मी है.

इस दिन माता लक्ष्मी की विधि-विधान के साथ पूजा करने के साथ इंद्र की भी पूजा की जाती है, जिससे पूजा करने वाले व्यक्ति के लिए धन प्राप्ति के द्वार खुल जाते हैं. साथ चंद्रमा से अमृत बरसता है इसलिए चांद की पूजा महत्वपूर्ण मानी गई है.

पुराणों में कोजागरी पूजा का वर्णन

स्कंद पुराण के अनुसार, कोजागरी पूजा एक सर्वश्रेष्ठ व्रत है, जिसका विधिवत पालन करने से साधारण प्राणी भी उत्तम गति प्राप्त करता है तथा इस जन्म में और दूसरे जन्मों में भी ऐश्वर्य, आरोग्य एवं पुत्र-पौत्रादि का आनन्द भोगता है.

Karwa Chauth 2025: करवा चौथ 9 या 10 अक्टूबर कब ? सही तारीख, चंद्रोदय समय जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply