Today bodybuilder Varinder Ghuman birthday family share emotional post | bodybuilder Varinder Ghuman | Punjab | Jalandhar | बॉडी-बिल्डर वरिंदर घुम्मन के अकाउंट से भावुक पोस्ट: लिखा- मेरे लाडले बेटे, आज तुम्हारा जन्मदिन, मैं तुम्हारी मुस्कान और हर कदम में जिंदा रहूंगा – Jalandhar News

Today bodybuilder Varinder Ghuman birthday family share emotional post | bodybuilder Varinder Ghuman | Punjab | Jalandhar | बॉडी-बिल्डर वरिंदर घुम्मन के अकाउंट से भावुक पोस्ट: लिखा- मेरे लाडले बेटे, आज तुम्हारा जन्मदिन, मैं तुम्हारी मुस्कान और हर कदम में जिंदा रहूंगा – Jalandhar News


पिता वरिंदर सिंह घुम्मन के साथ बेटा गुरतेजवीर सिंह घुम्मन।

पंजाब में जन्में शाकाहारी बॉडी बिल्डर और एक्टर वरिंदर सिंह घुम्मन के सोशल मीडिया अकाउंट से एक भावुक पोस्ट शेयर की गई है। घुम्मन के बेटे गुरतेज वीर सिंह का आज जन्मदिन है, इसे लेकर परिवार ने घुम्मन की ओर से गुरतेज को बर्थडे विश किया है। इस पल को लेकर प

.

इसे लेकर परिवार ने घुम्मन के इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो भी शेयर की है। वीडियो में घुम्मन बेटे के साथ मस्ती करते दिखाई दे रहे हैं। दोनों विभिन्न स्थानों पर साथ में घूम रहे हैं। परिवार ने पोस्ट में लिखा- आज मेरे लाड़ले बेटे का जन्मदिन है। मेरी आत्मा हर पल तुम्हारे साथ है…। वहीं कल यानी शुक्रवार को वरिंदर सिंह घुम्मन के नाम की अंतिम अरदास है। बीते मंगलवार को परिवार ने यह जानकारी साझा की थी।

घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। तभी उनके कंधे की नस दब गई थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में दो हार्ट अटैक आने से 9 अक्टूबर को उनकी मौत हो गई थी। अंतिम अरदास (भोग) में कई कलाकारों और राजनेताओं के पहुंचने की उम्मीद है।

वरिंद्र घुम्मन अपने बेटे गुरतेजवीर सिंह के साथ गोल्डन टैंपल घूमने गए थे।

वरिंद्र घुम्मन अपने बेटे गुरतेजवीर सिंह के साथ गोल्डन टैंपल घूमने गए थे।

पढ़िए पोस्ट में परिवार ने क्या लिखा…

  • परिवार ने बेटे वीडियो शेयर की: वरिंद्र सिंह घुम्मन के सोशल मीडिया अकाउंट से बुधवार को एक वीडियो शेयर की गई। 25 सेकेंड की इस वीडियो में परिवार ने वरिंद्र की ओर से लिखा- मेरे प्यारे बेटे, आज तुम्हारा (गुरतेजवीर सिंह) जन्मदिन है। वह दिन जब मेरे जीवन में सबसे बड़ी खुशी आई। आज मैं तुम्हारे साथ नहीं हूं, पर मेरी आत्मा हर पल तुम्हारे साथ है।
  • मेरा प्यार तुझमें जिंदा रहेगा: पोस्ट में आगे कहा- मैं तुम्हारी हर मुस्कान में, तुम्हारे हर कदम में जिंदा रहूंगा। मुझे पता है तुम एक बड़े शेर बनोगे, मेरा जुनून, मेरी ताकत और मेरा प्यार तुझमें जिंदा रहेगा। जन्मदिन मुबारक हो मेरे शेर बेटे… वरिंदर घुम्मण। इस पोस्ट के साथ एक वीडियो भी शेयर किया गया है। जिसमें वरिंदर सिंह घुम्मन श्री दरबार साहिब (गोल्डन टेंपल) में मौजूद हैं।
वरिंदर के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट। जिसमें परिवार ने भावुक बातें लिखीं हैं।

वरिंदर के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की गई पोस्ट। जिसमें परिवार ने भावुक बातें लिखीं हैं।

कैसे हुई थी बॉडी बिल्डर घुम्मन की मौत वरिंदर घुम्मन जालंधर के मॉडल हाउस स्थित अपने जिम में एक्सरसाइज कर रहे थे। इस दौरान उनके कंधे की नस दब गई थी। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उन्हें 2 हार्ट अटैक आए। जिससे उनकी मौत हो गई थी।

घुम्मन की मौत पर परिवार से शोक जताने पहुंचे कैबिनेट मंत्री मोहिंदर भगत ने कहा था कि घुम्मन की मौत के पीछे जो भी कारण होंगे, उनकी जांच करवाई जाएगी। जो भी कसूरवार पाया गया, उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।



Source link

Leave a Reply