- Hindi News
- Sports
- Indian Wrestler Vishwajeet More Won Bronze In The World Wrestling Championship.
5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पहलवान विश्वजीत मोरे ने सर्बिया के नोवी सैड शहर में चल रही अंडर-23 सीनियर वर्ल्ड कुश्ती चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल जीता है। उन्होंने 55 किलोग्राम ग्रेको-रोमन वर्ग में यह उपलब्धि हासिल की और भारत के लिए इस चैंपियनशिप का पहला मेडल अपने नाम किया।
उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान को 5-4 के करीबी अंतर से हराया। पूरे मुकाबले में उन्होंने आक्रामक खेल और मजबूत डिफेंस का शानदार मिश्रण पेश किया।

विश्वजीत मोरे ने कजाकिस्तान पहलवान को रेपचेप में 5-4 से हराया।
क्वार्टर फाइनल में मोरे को हार का सामना करना पड़ा विश्वजीत ने अपने अभियान की शुरुआत रोमानिया के पहलवान पर जीत से की। इसके बाद उन्होंने अमेरिका के पहलवान को टेक्निकल सुपीरियॉरिटी से हराते हुए अगले दौर में जगह बनाई।
क्वार्टर फाइनल में उनका सामना UWW पहलवान अलीबेक से हुआ, जहां उन्हें हार का सामना करना पड़ा। लेकिन अलीबेक के फाइनल में पहुंचने के कारण विश्वजीत को रिपेचेज राउंड में वापसी का मौका मिला।
रिपेचेज मुकाबले में जॉर्जिया के पहलवान को हराया रिपेचेज मुकाबले में विश्वजीत ने जॉर्जिया के पहलवान को एकतरफा अंदाज में हराया। उन्होंने शानदार तकनीक और ताकत का प्रदर्शन करते हुए मुकाबला तकनीकी श्रेष्ठता से जीता और ब्रॉन्ज मेडल मुकाबले में जगह बनाई।
_____________
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
क्या एडिलेड में सीरीज बराबर कर पाएगा भारत:ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे आज, पिछले मैच में फ्लॉप कोहली-रोहित कितने रन बनाएंगे?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच आज एडिलेड ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबला सुबह 9 बजे से शुरू होना है, जिसका टॉस सुबह 8.30 बजे होगा। पर्थ में खेले गए पहले मुकाबले में बारिश के कारण 26-26 ओवर का खेल हुआ, जिसमें भारत को हार मिली। पूरी खबर