बेबी लैंड क्रूज़र
साइज में छोटी होने के नाते इसे ‘बेबी लैंड क्रूजर’ भी कहा जा रहा है. लेकिन उसकी ऊंचाई और पावरफुल डिज़ाइन इसे किसी भी बड़े SUV के सामने खड़ा कर देता है. इसकी लंबाई 4,575 मिमी, चौड़ाई 1,855 मिमी, उंचाई 1,960 मिमी है. इसमें 2,580 मिमी का व्हीलबेस भी मिलता है. समझने के लिए बता दें कि, ये टोयोटा फॉर्चूनर से तकरीबन 220 मिमी छोटी है, लेकिन ये उससे कहीं ज्यादा मस्कुलर और प्रेजेंटेबल लगती है. (Photo: Global.toyota)