क्रिकेट के मैदान का शेर, जिसने सालों तक इस खेल पर राज किया. वो विराट कोहली अब अपने करियर के अंतिम पड़ाव पर हैं, ऐसा हम नहीं बल्कि क्रिकेट का हर दिग्गज बोल रहा है. हालांकि विराट की फिटनेस शानदार है, लेकिन माना जा रहा है कि वह वनडे से भी जल्द रिटायरमेंट ले लेंगे. कोहली पर्थ में शून्य पर आउट हुए थे, एडिलेड में भी वही हुआ. कोहली खाता नहीं खोल पाए, लेकिन यहां ग्राउंड से पवेलियन लौटते हुए उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिसने फैंस को परेशान कर दिया है.
विराट कोहली 7वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए आए थे, जब कप्तान शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिरा था. कोहली से बड़ी पारी की उम्मीद थी क्योंकि इस मैदान पर वह इससे पहले खेली 4 पारियों में 2 बार शतक जड़ चुके थे. लेकिन आज वह खाता भी नहीं खोल पाए, जेवियर बार्टलेट ने एक ही ओवर में गिल और कोहली को आउट किया.
VIRAT KOHLI GONE FOR HIS SECOND DUCK OF THE SERIES!#AUSvIND | #PlayoftheDay | @BKTtires pic.twitter.com/jqIdvMeX9T
— cricket.com.au (@cricketcomau) October 23, 2025
विराट कोहली ने किया गुड बाय!
जब विराट कोहली एडिलेड में शून्य पर आउट होकर पवेलियन लौट रहे थे, तब फैंस खड़े हो गए तो विराट कोहली ने हाथ उठाकर गुड बाय जैसा इशारा किया. उन्होंने फैंस से शुक्रिया कहा, इसका वीडियो सोशल मीडिया पर भी लगातार वायरल हो रहा है. फैंस चिंतित हैं कि कहीं कोहली अब संन्यास का एलान न कर दें.
इस दौरान क्रिकेट कमेंटरी में कहा जा रहा था कि हो सकता है वह एडिलेड फैंस का शुक्रिया इसलिए कर रहे थे कि वह अब इस मैदान पर कभी नहीं खेलेंगे, जो उनके पसंदीदा ग्राउंड में से एक है.
VIRAT KOHLI THANKING THE ADELAIDE CROWD. 🥺❤️ pic.twitter.com/cSFK2dN4tD
— Johns. (@CricCrazyJohns) October 23, 2025
वनडे से कब संन्यास लेंगे विराट कोहली?
सीरीज से पहले ही कहा जा रहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन उनके भविष्य का फैसला करेगा. इससे जुड़े एक सवाल पर कोच गौतम गंभीर ने भी कहा था कि आगे की नहीं सोच रहे, देखना होगा दोनों का इस सीरीज में प्रदर्शन कैसा रहता है. उम्मीद है उनका ये दौरा अच्छा रहेगा.
लेकिन विराट कोहली ने अभी तक दोनों मैच किसी बुरे सपने की तरह रहे हैं. पर्थ के बाद वह एडिलेड में भी शून्य पर आउट हुए. 300 से अधिक वनडे खेल चुके विराट कोहली के करियर में पहली बार है जब वह लगातार 2 बार बिना खाता खोले आउट हो गए. अब एडिलेड में उनका ऐसा जेस्चर फैंस को डरा रहा है, कि कहीं सच में वह इस सीरीज के बाद संन्यास का एलान न कर दें. क्योंकि कई फैंस उन्हें 2027 ओडीआई वर्ल्ड कप खेलते देखना चाहते हैं.