Virat Kohli Duck: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट विराट कोहली, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा; इस गेंदबाज ने ली विकेट

Virat Kohli Duck: लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट विराट कोहली, इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा; इस गेंदबाज ने ली विकेट



विराट कोहली लगातार दूसरी बार शून्य पर आउट हुए हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड ओवल में खेले जा रहे दूसरे वनडे में जेवियर बार्टलेट ने उन्हें एलबीडबल्यू आउट किया. कोहली ने रोहित के साथ कुछ देर बात की और रिव्यू नहीं लेने का फैसला करते हुए मैदान से बाहर चले गए. वनडे इतिहास में पहली बार है जब कोहली लगातार दो मैचों में खाता नहीं खोल पाए.

इससे पहले टॉस जीतकर मिशेल मार्श ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. शुभमन गिल और रोहित शर्मा ने पारी की शुरुआत की, दोनों ने संभलकर बल्लेबाजी की लेकिन जैसे ही गिल ने शॉट का प्रयास किया तो वह कैच आउट हो गए. इसके बाद विराट कोहली मैदान पर आए, उनसे बड़ी पारी की उम्मीद थी क्योंकि एडिलेड ओवल उनके सबसे फेवरेट ग्राउंड में से एक रहा है. लेकिन यहां भी वह शून्य पर आउट हो गए.

जेवियर बार्टलेट ने लिया कोहली का विकेट

26 वर्षीय जेवियर बार्टलेट ने 7वें ओवर की 5वीं गेंद पर विराट कोहली को एलबीडबल्यू आउट किया. बार्टलेट की ये गेंद गुड लेंथ पर थी. इनस्विंग होती इस गेंद पर कोहली बैक फुट से मिड विकेट की ओर फ्लिक करना चाहते थे लेकिन गेंद बैट से लगी ही नहीं. पैड पर सीधी लगी गेंद, अपील हुई और अंपायर ने आउट दे दिया. कोहली ने कुछ देर रोहित से बात की लेकिन फैसला लिया कि ये आउट है और डीआरएस न लिया जाए. वह 4 गेंदें खेलकर शून्य पर पवेलियन लौट गए.

ये बार्टलेट का पहला ओवर था. इसकी पहली गेंद पर उन्होंने शुभमन गिल के रूप में भारत का पहला विकेट गिराया था. गिल ने 9 गेंदें खेलकर 9 रन बनाए.

इतिहास में पहली बार हुआ ऐसा

300 से अधिक वनडे खेल चुके विराट कोहली के साथ इतिहस में पहली बार हुआ है जब वह लगातार 2 वनडे मैचों में शून्य पर आउट हुए हैं. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया था.





Source link

Leave a Reply