भारतीय क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली जब फॉर्म में होते हैं, तो गेंदबाजों के लिए बुरे सपने जैसे साबित होते हैं. ऐसा ही नजारा एशिया कप 2022 के दौरान देखने को मिला था, जब कोहली ने लगभग तीन साल के शतक के सूखे को तोड़ते हुए अफगानिस्तान के खिलाफ धमाकेदार पारी खेली थी. यह मैच न सिर्फ भारत के लिए खास रहा, बल्कि कोहली के करियर का एक नया मोड़ भी साबित हुआ.
शतक जड़कर आलोचकों को दिया करारा जवाब
उस समय कोहली पर दबाव चरम पर था. सोशल मीडिया और विशेषज्ञों से लेकर पूर्व क्रिकेटरों तक, सभी ने सवाल उठाना शुरू कर दिया था. सबका सवाल था कि क्या अब उनका दौर खत्म हो गया है, लेकिन कोहली ने मैदान पर बल्ले से ऐसा जवाब दिया कि हर आलोचक शांत हो गया. अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने 61 गेंदों पर 200 के स्ट्राइक रेट से नाबाद 122 रन बनाए थे.
12 चौके और 6 छक्कों की तूफानी पारी
इस पारी में कोहली ने 12 चौके और 6 छक्के जड़े. उन्होंने अपनी क्लासिक टाइमिंग और ताकत का जबरदस्त मिश्रण दिखाया. मैदान में हर दिशा में शॉट्स खेलते हुए उन्होंने साबित कर दिया कि उनका खेल अभी खत्म नहीं हुआ, बल्कि अब वह पहले से भी ज्यादा खतरनाक हैं.
Virat Kohli 2.0 arrived On This Day in 2022, smashing a brilliant hundred after 1021 days….!!!
– The ruling king of world cricket was back.pic.twitter.com/htV6j3uk6P
— Johns. (@CricCrazyJohns) September 8, 2023
भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ दो विकेट पर 212 रन बनाए थे, जिसमें कोहली की पारी का सबसे बड़ा योगदान रहा.
भारत की शानदार जीत
लक्ष्य का पीछा करते हुए अफगानिस्तान की टीम भारत के गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी स्विंग गेंदों से अफगान बल्लेबाजों की नाक में दम कर दिया. उन्होंने सिर्फ 4 रन देकर 5 विकेट झटके. अफगानिस्तान की टीम 111 रन पर सिमट गई और भारत ने 101 रन से बड़ी जीत हासिल की.
कोहली का इंटरनेशनल करियर
विराट कोहली अब तक 503 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 25500 से ज्यादा रन बना चुके हैं. उनके नाम 76 शतक, 7 दोहरे शतक और 131 अर्धशतक दर्ज हैं. उनके लगातार प्रदर्शन ने उन्हें क्रिकेट के महान खिलाड़ियों की सूची में शीर्ष पर पहुंचा दिया है.