Physical Relation: आज समाज आधुनिक हो रहा है, तो लोगों की सोच भी बदल रही है. लेकिन कुछ समय पहले तक जो चीजें सबसे ज्यादा समाज के अंदर सवालों में रहती थीं, उनमें से वर्जिनिटी भी एक थी. अक्सर यह सवाल उठता रहता है कि आखिर वर्जिनिटी खोने की सही उम्र कौन-सी है? क्या इसके लिए कोई तय पैमाना या नियम होता है? यह विषय संवेदनशील जरूर है, लेकिन आधुनिक दौर में युवाओं के बीच यह चर्चा आम हो चुकी है. चलिए आपको साइंटिफिक नजरिए से बताते हैं कि आखिर इसका सही समय क्या है, जिससे आपके अंदर इसको लेकर जो मिथक हैं, उन्हें खत्म किया जा सके.
क्या कोई तय उम्र होती है?
सबसे पहला सवाल यह है कि क्या इसके लिए कोई तय उम्र है? बहुत ही सरल शब्दों में इसका जवाब है नहीं. इसके लिए कोई तय उम्र नहीं है. अलग-अलग समाज और धर्म में इसको लेकर अलग-अलग नियम बनाए गए हैं. कई जगहों पर इसे शादी के बाद ही सही माना जाता है तो समाज के आज एक बड़े तबके में इसे शादी से पहले सहमति से फिजिकल रिलेशन बनाना आम है. यह पूरी तरह उस व्यक्ति पर निर्भर करता है कि वह शादी तक इंतजार करेगा या फिर शादी से पहले रिलेशन बनाएगा.
क्या कोई कानूनी नियम?
अब आते हैं कि इसको लेकर क्या कोई कानूनी नियम है? इसका जवाब भी बहुत सरल शब्दों में है हां. दुनिया के ज्यादातर देशों में फिजिकल रिलेशन बनाने को लेकर लीगल एज ऑफ कंसेंट तय है, जिसमें यह उम्र 18 साल या इससे कम या ज्यादा है. इसका मतलब है कि 18 साल से पहले कोई भी यौन संबंध कानूनी तौर पर अपराध माना जाएगा. इसलिए वर्जिनिटी खोने की सही उम्र का कम से कम पैमाना कानून के हिसाब से 18 साल है.
जब आप फिजिकली और मेंटली तैयार होते हैं
कानून और समाज को देखने के बाद अब हम आपको बताते हैं कि आप कब इसके लिए खुद को मेंटली और फिजिकली रेडी पाते हैं. इसका जवाब है कि आमतौर पर जब हम किशोरावस्था में होते हैं, तो हमारे शरीर में प्रजनन अंग पूरी तरह से विकसित होने लगते हैं. हालांकि उस समय तक हम इसके लिए मेंटली और इमोशनली तैयार नहीं होते. बहुत कम उम्र में या बिना मानसिक तैयारी के संबंध बनाने से पछतावा और मानसिक तनाव की आशंका बढ़ जाती है. इसलिए यह जरूरी होता है कि इसके लिए व्यक्ति मानसिक रूप से तैयार हो और दबाव, मजबूरी या जिज्ञासा के बजाय समझदारी से फैसला ले.
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.