स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतक, तोड़ डाले 6 बड़े रिकॉर्ड; न्यूजीलैंड गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां

स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल के शतक, तोड़ डाले 6 बड़े रिकॉर्ड; न्यूजीलैंड गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां



2025 महिला वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल ने तूफानी शतकों से इतिहास रच दिया है. पहली बार भारतीय ओपनर्स ने वनडे वर्ल्ड कप में शतक जड़े हैं. वहीं वुमन वर्ल्ड क्रिकेट में ऐसा तीसरी बार हुआ है. स्मृति मंधाना ने 95 गेंद में 109 रनों की तूफानी पारी खेली. वहीं प्रतिका रावल ने 122 रन बनाए. दोनों ने पहले विकेट के लिए 212 रनों की साझेदारी की.

रिकॉर्ड नंबर-1

महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में पहली बार दोनों ओपनर्स ने शतक साल 1973 में लगाए थे. जब इंग्लैंड की सलामी जोड़ी लिन थॉमस और एनिड बेकवेल ने शतक जड़े थे. इसके बाद दूसरी बार 1988 में ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर और रूथ बकस्टीन ने यह कारनामा दोहराया था. अब 37 साल बाद मंधाना और रावल ने शतक जड़ इतिहास रचा है.

रिकॉर्ड नंबर-2

मंधाना ने 109 रनों की अपनी पारी में 10 चौके और 4 छक्के जड़े. वहीं रावल ने 122 रनों की पारी में 13 चौके और 2 छक्के लगाए. भारत के लिए दूसरी बार ओपनर्स ने 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी की. 

महिला वनडे में 2 बार 200 से ज्यादा रनों की साझेदारी

मेग लैनिंग & एलिसा पेरी- 2
तामिन ब्रिट्स & लौरा वोलवॉर्ड- 2
टैमी ब्यूमोंट & एमी जोन्स- 2
स्मृति मंधाना & प्रतीका रावल- 2

रिकॉर्ड नंबर-3 

एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा बार शतकीय साझेदारी (किसी भी विकेट के लिए)

5- बेलिंडा क्लार्क & लिजा केइटली (ऑस्ट्रेलिया), 2000
5- स्मृति मंधाना & प्रतीका रावल (भारत), 2025
4- सूजी बेट्स & राचेल प्रीस्ट (न्यूजीलैंड), 2015
4- ताजमिन ब्रिट्स & लौरा वोलवॉर्ड (साउथ अफ्रीका), 2025 

रिकॉर्ड नंबर-4 

महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा छक्के

31*- स्मृति मंधाना (भारत), 2025
28- लिजेल ली (साउथ अफ्रीका), 2017
21- डिएंड्रा डॉटिन (वेस्टइंडीजा)

रिकॉर्ड नंबर-5 

महिला वनडे में पारी के हिसाब से सबसे तेज 1000 रन

23 – लिंडसे रीलर (ऑस्ट्रेलिया)
23 – प्रतीक रावल (भारत)
25 – मेग लैनिंग (ऑस्ट्रेलिया)
25 – निकोल बोल्टन (ऑस्ट्रेलिया)
27 – बेलिंडा क्लार्क (ऑस्ट्रेलिया) 

रिकॉर्ड नंबर-6

महिला वनडे में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा शतक

5- ताजमिन ब्रिट्स (साउथ अफ्रीका), 2025
5- स्मृति मंधाना (भारत), 2025
4- स्मृति मंधाना (भारत), 2024 



Source link

Leave a Reply