मिर्जापुर में हिंदू की मजार ध्वस्त, जानें मामला

मिर्जापुर में हिंदू की मजार ध्वस्त, जानें मामला



उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में एक हिंदू युवक निवास सिंह द्वारा घर के पास तालाब किनारे मजार बनाने पर तनाव फैल गया. जिगना थाना क्षेत्र के कुशहां गांव में मुस्लिम आबादी न होने के बावजूद मजार बनाए जाने का ग्रामीणों ने कड़ा विरोध किया. आखिर में रात में उस मजार को तोड़ दिया. निवास सिंह ने मजार बनाने की वजह प्रेत-जिन्न बाधा से मुक्ति पाना बताया जबकि हिंदू क्षत्रिय वाहिनी संगठन के जिलाध्यक्ष मुन्ना सिंह गहरवार ने इसे चंदा वसूलकर गांव का माहौल खराब करने की कोशिश बताया



Source link

Leave a Reply