nasiruddin shah old interview viral says shahrukh khan boring | ‘शाहरुख खान बोरिंग एक्टर हैं’: नसीरुद्दीन शाह का पुराना वीडियो वायरल, वहीं एक्टर ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की की थी तारीफ

nasiruddin shah old interview viral says shahrukh khan boring | ‘शाहरुख खान बोरिंग एक्टर हैं’: नसीरुद्दीन शाह का पुराना वीडियो वायरल, वहीं एक्टर ने अक्षय कुमार की एक्टिंग की की थी तारीफ


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्टर नसीरुद्दीन शाह का एक पुराना इंटरव्यू सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस इंटरव्यू में उन्होंने शाहरुख खान को बोरिंग एक्टर कहा था।

इंटरव्यू में नसीरुद्दीन शाह से पूछा गया कि क्या कुमार, खान जैसे एक्टर्स की एक्टिंग उन्हें पसंद है। जिस पर उन्होंने जवाब दिया, “नहीं, मैं खुद से फिल्में देखने की कोशिश नहीं करता। मैंने कई लोगों के साथ काम किया है, लेकिन किसी ने मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं किया, लेकिन अक्षय कुमार एक ऐसे एक्टर हैं जिन्हें मैं सच में पसंद करता हूं। बिना किसी गॉडफादर या मदद के उन्होंने अपनी अलग पहचान बनाई है। अब उनकी एक्टिंग में काफी निखार दिख रहा है। मैंने उनके साथ बहुत पहले काम किया था, अब वो एक अच्छे एक्टर बन गए हैं।”

फिल्म 'चमत्कार' में नसीरुद्दीन शाह ने एक भटकती हुई आत्मा का किरदार निभाया था, जो शाहरुख खान की मदद करती है।

फिल्म ‘चमत्कार’ में नसीरुद्दीन शाह ने एक भटकती हुई आत्मा का किरदार निभाया था, जो शाहरुख खान की मदद करती है।

इसी बातचीत में जब उनसे पूछा गया कि शाहरुख खान ने भी तो बिना गॉडफादर के अपनी पहचान बनाई, तो नसीरुद्दीन शाह ने कहा, “यह बात मैं मानता हूं, लेकिन एक्टर के तौर पर वो बोरिंग हैं।”

नसीरुद्दीन शाह ने अक्षय और शाहरुख दोनों के साथ कई फिल्मों में काम किया है। उन्होंने अक्षय के साथ मोहरा और शाहरुख के साथ कभी हां कभी ना, चमत्कार और मैं हूं ना में काम किया था। फिल्म ‘मैं हूं ना’ में नसीरुद्दीन शाह ने ब्रिगेडियर शेखर शर्मा का किरदार निभाया था, जो एक आर्मी ऑफिसर थे। शाहरुख खान ने मेजर राम प्रसाद शर्मा का किरदार निभाया था, जो ब्रिगेडियर शेखर शर्मा के बेटे थे।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply