
अपनी हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए जरूरी है कि आप अपनी रूटीन लाइफ में हेल्दी हैबिट्स अपनाए. ऐसे में कई लोग जिम, वर्कआउट रोजाना ट्रेडमिल एक्सरसाइज करने लगते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप बिना हैवी एक्सरसाइज किए भी हेल्थ का ख्याल रख सकते हैं.

आज हम आपको बताने वाले है ऐसी ही कुछ आसान एक्सरसाइज जिन्हें करके आप भी बिना किसी परेशानी के अपने हार्ट को हेल्थी रख सकते हैं और सभी हार्ट प्रॉब्लम्स से बच सकते हैं.

हार्ट हेल्थ को अच्छा रखने के लिए ब्रिस्क वॉकिंग एक अच्छा उपाय है. इसमें आपको रोजाना 30 मिनट की वॉक करनी होती है जिससे आपका ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और हार्ट भी हेल्थी रहता है.

आमतौर पर लोग स्विमिंग को एकत्र एक्टिविटी के तौर पर सीखते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि स्विमिंग करने से आपकी हार्ट दुरुस्त रहता है क्योंकि ये एक तरह से कार्डियो फ्रेंडली वर्कआउट की तरह काम करता है.

साइक्लिंग से बॉडी में ब्लड सर्कुलेशन अच्छा होता है और हार्ट हेल्थ भी बेहतर बनी रहती है. ऐसे में रोजाना 20 मिनट साइक्लिंग करने से हार्ट को बेनिफिट होता है.

अगर आपको भी अपने हार्ट का ख्याल रखना है तो हाथ उठाइए और डांस करना शुरू कर दीजिए. डांसिंग से नैचुरली कार्डियो वर्कआउट होता है और ये आपके स्टैमिना को भी अच्छा रखती है.

योगा बॉडी और माइंड दोनों के लिए अच्छी होती है. ऐसे में रोजाना रूटीन में योगा करने से हार्ट हेल्थ बेहतर होती है और हार्ट प्रॉब्लम्स भी नहीं होती.

आपको हार्ट हेल्दी सर्किट करने के लिए जिम जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने घर पर ही 20 स्कॉट्स, 10 मॉडिफाइड पुशअप्स 20 स्टेप टचेस, 15 ग्लूट ब्रिजेस और 30 सेकंड की मैचिंग करके अपने हार्ट को हेल्थी रख सकते हैं.

ताई ची पेक एंशियंट चाइनीज एक्सरसाइज है जिसमें आपको अपनी ब्रीदिंग पर कंट्रोल करने के साथ साथ बैलेंस बनाते हुए हल्की मूवमेंट करनी होती है. इसमें शांत रहने और फोकस करने से हार्ट हेल्थ अच्छी रहती है.
Published at : 24 Oct 2025 09:05 AM (IST)