ICC Women’s World Cup 2025: आईसीसी महिला विश्व कप 2025 में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को डकवर्थ लुईस पद्धति (DLS) से 53 रन से हराकर अंतिम चार में एंट्री मारी. इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन गई है.
अब सेमीफाइनल की चार टीमें तय हो चुकी हैं – ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत. वर्ल्डकप का पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी में होगा, जबकि दूसरा सेमीफाइनल और फाइनल नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होंगे. ट्रॉफी मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा.
मंधाना-प्रतिका की शतकीय जोड़ी से भारत की वापसी
पिछले तीन मैचों में हार झेलने के बाद भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबला ‘करो या मरो’ जैसा था. टीम ने जबरदस्त वापसी करते हुए शानदार जीत हासिल की. भारतीय ओपनर स्मृति मंधाना (109 रन) और प्रतिका रावल (122 रन) ने पहले विकेट के लिए 212 रन की रिकॉर्ड साझेदारी कर भारत को मजबूत शुरुआत दिलाई. इसके बाद जेमिमा रोड्रिग्स ने 76 रन की नाबाद पारी खेलकर स्कोर 49 ओवर में 340/3 तक पहुंचाया.
बारिश के कारण मैच को 49-49 ओवर का कर दिया गया, लेकिन न्यूजीलैंड की पारी शुरू होते ही फिर बारिश हुई और ओवर घटाकर 44 कर दिए गए.
बारिश बनी रोमांच की वजह
बारिश से प्रभावित इस मैच में न्यूजीलैंड को 44 ओवर में 325 रन का टारगेट मिला. हालांकि ब्रुक हालिडे (81) और इसाबेल गेज (नाबाद 65रन ) की पारियों के बावजूद पूरी टीम 271 रन पर रुक गई. भारत की तरफ से रेणुका सिंह और क्रांति गौड़ ने शानदार गेंदबाजी की बदौलत दो-दो विकेट लिए, जबकि दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, प्रतिका रावल और श्री चरणी ने एक-एक विकेट चटकाया.
इतिहास रचने से दो जीत दूर टीम इंडिया
इस जीत के साथ भारत सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली आखिरी टीम बन गई है. अब टीम इंडिया सिर्फ दो जीत दूर है इतिहास रचने से, अगर भारतीय टीम फाइनल में जीत दर्ज करती है, तो यह उसका पहला महिला विश्व कप खिताब होगा.
26 अक्टूबर को भारत अपना आखिरी लीग मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा, जो सेमीफाइनल से पहले टीम के आत्मविश्वास को और बढ़ाने का मौका होगा.