Highest Run-Scorer In ODI World Cup: भारत ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया न्यूजीलैंड को हराकर टॉप 4 में जगह बनाने में कामयाब हुई है. स्मृति मंधाना और प्रतिका रावल की शतकीय पारी ने न्यूजीलैंड की टीम को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया. भारतीय टीम वीमेंस वर्ल्ड कप पॉइंट्स टेबल में भले ही चौथे नंबर पर है, लेकिन टीम इंडिया की दो धाकड़ बल्लेबाज वनडे वर्ल्ड कप में रन बनाने के मामले में टॉप पर चल रही हैं. आइए इस वर्ल्ड कप में अब तक खेले गए 24 मुकाबलों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में जानते हैं.
सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 अब अपने आखिरी पड़ाव की तरफ बढ़ रहा है. ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के बाद अब भारत ने भी सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली है. वहीं न्यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश और पाकिस्तान का सफर इस विश्व कप की लीग स्टेज में ही समाप्त हो रहा है. इस वर्ल्ड कप में खिलाड़ियों के बल्ले से खूब रन निकले हैं, लेकिन इन बल्लेबाजों की लिस्ट में भारत की दो खिलाड़ी टॉप पर बनी हुई हैं.
स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana)
भारत की स्टार खिलाड़ी स्मृति मंधाना इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बनी हुई हैं. स्मृति ने 6 मैचों में 55.16 की औसत से 331 रन बनाए हैं, जिनमें एक शतक और दो अर्धशतक शामिल हैं. मंधाना के बल्ले से सबसे शानदार पारी 23 अक्टूबर को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए मैच में आई. स्मृति के बल्ले से ऐसे समय में सेंचुरी आई, जब भारत को सबसे ज्यादा जरूरत थी.
प्रतिका रावल (Pratika Rawal)
वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर भारत की धाकड़ बल्लेबाज प्रतिका रावल हैं. प्रतिका के बल्ले से पूरे टूर्नामेंट में ही रन देखने को मिल रहे हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ प्रतिका के बल्ले से आई 122 रनों की पारी ने भारत की जीत की नींव पक्की की. प्रतिका रावल इस विश्व कप में अब तक खेले गए 6 मुकाबलों में 51.33 की औसत से 308 रन बना चुकी हैं, जिसमें इस खिलाड़ी ने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया है.
एलिसा हेली (Alyssa Healy)
ऑस्ट्रेलिया की वीमेंस टीम की कप्तान एलिसा हेली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. एलिसा अब तक 4 मैचों में 98 की औसत से 294 रन बना चुकी हैं, जिनमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान के बल्ले से दो शतक भी आए हैं. एलिसा हेली की दमदार कप्तानी और बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी.
लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt)
साउथ अफ्रीका की कप्तान लौरा वोलवार्ड का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. लौरा इस वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में चौथे नंबर पर हैं. लौरा वोलवार्ड ने 6 मैचों में 45 की औसत से 270 रन बनाए हैं. लौरा इस विश्व कप में अब तक तीन अर्धशतक लगा चुकी हैं.
सोफी डिवाइन (Sophie Devine)
न्यूजीलैंड की धाकड़ खिलाड़ी और कप्तान सोफी डिवाइन का नाम इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर है. सोफी 6 में से 4 मैचों में बल्लेबाजी करने उतरी. सोफी ने इन चार पारियों में 66.50 की औसत से 266 रन बनाए हैं.
यह भी पढ़ें