Sonakshi-Zaheer celebrated Diwali in their new house | सोनाक्षी-जहीर ने नए घर में मनाया दिवाली का जश्न: खुद डिजाइन करवाया घर का कोना-कोना, दिवाली पार्टी में दिखाई घर की इनसाइड तस्वीरें

Sonakshi-Zaheer celebrated Diwali in their new house | सोनाक्षी-जहीर ने नए घर में मनाया दिवाली का जश्न: खुद डिजाइन करवाया घर का कोना-कोना, दिवाली पार्टी में दिखाई घर की इनसाइड तस्वीरें


4 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सोनाक्षी सिन्हा और जहीर इकबाल ने मुंबई में नया घर खरीदा है। वो दिवाली के खास मौके पर अपने नए घर में शिफ्ट हो चुके हैं। कपल ने यहां दिवाली पार्टी का आयोजन किया, जिसमें जहीर इकबाल का परिवार शामिल हुआ। इसी दौरान एक्ट्रेस ने अपने घर का इनसाइड लुक शेयर किया है।

सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया के जरिए नए घर में शिफ्ट होने की अनाउंसमेंट की है। घर में हुई पार्टी की तस्वीरें शेयर करते हुए सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘घर जैसा महसूस होता है।’

देखिए सोनाक्षी-जहीर के घर की इनसाइड तस्वीरें-

नए घर की ओपनिंग के बाद लिविंग रूम में पोज करते हुए सोनाक्षी-जहीर।

नए घर की ओपनिंग के बाद लिविंग रूम में पोज करते हुए सोनाक्षी-जहीर।

घर की बालकनी सोनाक्षी ने खुद डिजाइन करवाई है।

घर की बालकनी सोनाक्षी ने खुद डिजाइन करवाई है।

सोनाक्षी और जहीर ने नए घर में दिवाली पार्टी रखी है।

सोनाक्षी और जहीर ने नए घर में दिवाली पार्टी रखी है।

जहीर इकबाल की फैमिली के साथ पोज करती हुईं सोनाक्षी सिन्हा।

जहीर इकबाल की फैमिली के साथ पोज करती हुईं सोनाक्षी सिन्हा।

सोनाक्षी-जहीर ने डाइनिंग एरिया के पास फोटो मेमोरी वॉल तैयार करवाई है।

सोनाक्षी-जहीर ने डाइनिंग एरिया के पास फोटो मेमोरी वॉल तैयार करवाई है।

सोनाक्षी ने व्लॉग के जरिए बताया था कि घर का फर्नीचर उन्होंने कलर के मुताबिक कस्टमाइज करवाया है।

सोनाक्षी ने व्लॉग के जरिए बताया था कि घर का फर्नीचर उन्होंने कलर के मुताबिक कस्टमाइज करवाया है।

पार्टी में सोनाक्षी ने ब्लू गाउन पहनी थी।

पार्टी में सोनाक्षी ने ब्लू गाउन पहनी थी।



Source link

Leave a Reply