ODI Record: वनडे क्रिकेट में शतक लगाना किसी भी बल्लेबाज के लिए बड़ी उपलब्धि होती है, लेकिन जब कोई खिलाड़ी बेहद कम पारियों में लगातार शतक जड़ता है, तो यह उसकी क्लास और स्थिरता दोनों को दिखाता है. क्रिकेट इतिहास में कई दिग्गजों ने ये कारनामा किया है, लेकिन कुछ खिलाड़ियों ने सिर्फ कुछ ही सालों में 19 शतक पूरे कर रिकॉर्ड बना दिया. आइए जानते हैं टॉप 5 बल्लेबाज जिन्होंने सबसे तेज 19 शतक पूरे किए.
बाबर आजम – 102 पारियां
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूदा दौर के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. उन्होंने 30 अगस्त 2023 को नेपाल के खिलाफ मुल्तान में खेलते हुए अपने 19वें शतक को पूरा किया था. बाबर ने यह उपलब्धि सिर्फ 102 पारियों में हासिल की. उस मैच में उन्होंने 151 रनों की शानदार पारी खेली और साबित किया कि क्यों उन्हें आधुनिक दौर का बेस्ट बल्लेबाज कहा जाता है.
हाशिम अमला – 104 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के महान बल्लेबाज हाशिम अमला का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. उन्होंने 28 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरियन में अपना 19वां शतक पूरा किया था. अमला ने सिर्फ 104 पारियों में यह कारनामा किया. उनका शतक लगाने का औसत 5.47 पारी प्रति शतक रहा. अमला ने 2019 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट को अलविदा कहा और वनडे में कुल 27 शतक लगाए.
विराट कोहली – 124 पारियां
भारत के रन मशीन विराट कोहली का नाम इस सूची में तीसरे नंबर पर है. उन्होंने 26 फरवरी 2014 को बांग्लादेश के खिलाफ ढाका में खेलते हुए अपना 19वां शतक जड़ा. विराट ने यह मील का पत्थर 124 पारियों में हासिल किया था. आज भी कोहली दुनिया के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाजों में गिने जाते हैं और उनके नाम वनडे में 46 शतक दर्ज हैं.
डेविड वॉर्नर – 139 पारियां
ऑस्ट्रेलियाई ओपनर डेविड वॉर्नर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. उन्होंने 22 नवंबर 2022 को इंग्लैंड के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए मेलबर्न में अपना 19वां शतक पूरा किया था. वॉर्नर ने यह कारनामा 139 पारियों में किया. उनका शतक औसत 7.32 पारी प्रति शतक रहा. वॉर्नर की बल्लेबाजी ने हमेशा विपक्षी गेंदबाजों पर दबाव बनाया है.
एबी डिविलियर्स – 149 पारियां
दक्षिण अफ्रीका के मिस्टर 360, एबी डिविलियर्स का नाम इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर है. उन्होंने 18 जनवरी 2015 को वेस्टइंडीज के खिलाफ ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए जोहान्सबर्ग में यह उपलब्धि हासिल की. डिविलियर्स ने 149 पारियों में अपना 19वां शतक जड़ा. उनके नाम 25 शतक और लगभग 10,000 रन दर्ज हैं.