Tanisha was heartbroken after her breakup with Uday Chopra not armaal kohli | उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं तनीषा: एक्ट्रेस बोलीं- अरमान कोहली से ज्यादा उदय से ब्रेकअप होने पर हार्टब्रेक हुआ, हम बहुत क्लोज थे

Tanisha was heartbroken after her breakup with Uday Chopra not armaal kohli | उदय चोपड़ा से ब्रेकअप के बाद टूट गई थीं तनीषा: एक्ट्रेस बोलीं- अरमान कोहली से ज्यादा उदय से ब्रेकअप होने पर हार्टब्रेक हुआ, हम बहुत क्लोज थे


34 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तनीषा मुखर्जी अपनी फिल्मों से ज्यादा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस उदय चोपड़ा और बिग बॉस के को-कंटेस्टेंट अरमान कोहली के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या अरमान कोहली से ब्रेकअप के बाद उनका दिल टूटा था, तो जवाब में एक्ट्रेस ने कहा कि अरमान से ज्यादा उनका दिल उदय से ब्रेकअप के समय टूटा था।

तनीषा मुखर्जी ने इस बारे में बात करते हुए पिंकविला को दिए इंटरव्यू में कहा- ‘वो (अरमान कोहली से ब्रेकअप) इतना हार्ट ब्रेक नहीं था। पब्लिक के लिए ये हार्टब्रेक लगा होगा क्योंकि मीडिया ने उसका इतना बढ़ा-चढ़ा कर दिखाया। लेकिन पर्सनली वो इतना हार्टब्रेक नहीं था। मुझे लगा है कि मेरा दिल ज्यादा तब टूटा, जब मेरा उदय के साथ ब्रेकअप हुआ। क्योंकि हम दोस्त थे। हम बहुत ज्यादा क्लोज थे और लंबे समय से एक दूसरे को जानते थे। जाहिर तौर पर (अरमान से ब्रेकअप के बाद हार्टब्रेक) इतना नहीं था।’

तनीषा ने बताया है कि ब्रेकअप से उनके मन में कड़वाहट नहीं आई, लेकिन अब वो किसी भी रिश्ते के लिए बेहद सावधान हो चुकी हैं, जो अच्छी बात नहीं है। उन्होंने कहा, क्योंकि तभी तुम इतना किसी और के साथ जितने ओपन थे प्रीवियस रिलेशनशिप में फिर दूसरे रिलेशनशिप में उतने ओपन नहीं हो आप, थोड़े और रिजर्व्ड हो, थोड़े और अपने आपको प्रोटेक्ट करने की कोशिश करते हो और फिर एक पॉइंट आता है जहां आपको रियलाइज होता है कि हम खुद को किससे प्रोटेक्ट कर रहे हैं।

बताते चलें कि तनीषा मुखर्जी ने साल 2005 की फिल्म नील एंड निक्की में उदय चोपड़ा के साथ काम किया था। यहीं से दोनों के रिलेशनशिप की शुरुआत हुई थी। हालांकि बाद में दोनों ने ब्रेकअप कर लिया। इसके बाद तनीषा साल 2007 में रियलिटी शो बिग बॉस 7 का हिस्सा बनी थीं। शो में अरमान कोहली भी थे, जिनके साथ तनीषा काफी नजदीक आ गई थीं। हालांकि शो से निकलने के बाद दोनों अलग हो गए थे।



Source link

Leave a Reply