भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप शुरू होने से पहले पाकिस्तान को चेतावनी दे डाली है. भारत और पाकिस्तान का महामुकाबला 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाना है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के राजनीतिक रिश्तों की स्थिति बहुत खराब है. जब कप्तान सूर्या से पूछा गया कि क्या इसका मैच पर कोई असर पड़ेगा, इसपर कप्तान के जवाब ने सभी भारतीयों का दिल जीत लिया है.
एशिया कप से पहले सभी 8 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई. इसी प्रेस कॉन्फ्रेंस में पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा भी मौजूद रहे. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार ने कहा कि टीम इंडिया जब भी मैदान में उतरती है तो ‘एग्रेशन’ के साथ उतरती है.
सूर्या ने पाकिस्तान को दी चेतावनी
सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हम जब भी मैदान पर उतरते हैं तो एग्श्रेशन के साथ आते हैं. आप बिना एग्रेशन क्रिकेट नहीं खेल सकते. मैं कल मैदान में वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हूं.”
पाकिस्तानी कप्तान ने भी दिया जवाब
पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा ने भी जवाब देते हुए कहा, “जो भी ‘एग्रेसिव’ होना चाहता है, उनका बहुत-बहुत स्वागत है बशर्ते ये आक्रामकता सिर्फ मैदान तक सीमित रहे.” बताते चलें कि एशिया कप के लिए पाक टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं हैं। यह सलमान आगा की कप्तानी में पाक टीम का पहला बड़ा टूर्नामेंट होगा.
Q – Given the recent situation between India and Pakistan, do you think players need special instructions to control their anger?
Suryakumar Yadav – “Aggression is always present when we step out on the field. #AsiaCup2025 #AsiaCup #INDvPAK pic.twitter.com/m1VJ4vcWOj
— kuldeep singh (@kuldeep0745) September 9, 2025
सूर्यकुमार यादव का बेहतरीन कप्तानी रिकॉर्ड
रोहित शर्मा की टी20 रिटायरमेंट के बाद सूर्यकुमार यादव को भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया था. उनके अंडर टीम इंडिया ने 22 में से 17 मैच जीते हैं और उनकी कप्तानी में टीम एक भी टी20 सीरीज हारी नहीं है. सूर्या के सामने बड़ी चुनौती ये होगी कि वो पहली बार किसी बहुपक्षीय टूर्नामेंट में टीम इंडिया को लीड कर रहे होंगे.
क्यों बिना मतलब उंगली करना है…
पिछले दिनों भारतीय टीम का प्लेइंग इलेवन कॉम्बिनेशन चर्चा में रहा है. जब सूर्यकुमार यादव से पूछा गया कि क्या भारतीय टीम इस बार अलग तरह का खेल खेलेगी. इसपर उन्होंने कहा, “अभी तक सब बढ़िया चल रहा है, क्यों बिना मतलब के उंगली करना है.”
यह भी पढ़ें: