बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार। (फाइल शॉट)
बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार न केवल पर्दे पर अपनी बेहतरीन अदाकारी के लिए जाने जाते हैं, बल्कि असल जिंदगी में भी वे अपनी उदारता और समाजसेवा के कारण सराहे जाते हैं। कई मौकों पर गरीबों और जरूरतमंदों की मदद करने वाले अक्षय ने अब पंजाब में आई भीषण बाढ़ के
.
पंजाब अपने इतिहास की सबसे भयंकर बाढ़ से जूझ रहा है। ऐसे में अक्षय कुमार ने राहत और मदद में सहयोग देने के लिए 5 करोड़ रुपए की सहायता की है। खास बात यह है कि अभिनेता ने इस राशि को दान कहने से इनकार करते हुए इसे सेवा बताया। एक अंग्रेजी मीडिया संस्थान के साथ बातचीत में कुमार ने ये ऐलान किया है।
वहीं, पंजाब किंग्स द्वारा एक बार फिर अपने फैंस से बाढ़ पीड़ितों के लिए डोनेट करने के लिए आग्रह किया गया है। भारतीय क्रिकेटर हरप्रीत सिंह बराड़ का वीडियो जारी करते हुए उन्होंने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों की मदद करने की अपील की है।
एक्टर बोले- पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए ये मेरा छोटा सा योगदान
अपनी भावना साझा करते हुए अक्षय ने कहा- मैं अपने विचार पर कायम हूं। हां, मैं पंजाब बाढ़ पीड़ितों के लिए राहत सामग्री खरीदने के लिए 5 करोड़ रुपए दे रहा हूं, लेकिन मैं कौन होता हूं किसी को दान देने वाला? जब मुझे मदद का हाथ बढ़ाने का मौका मिलता है, तो मैं खुद को धन्य महसूस करता हूं। मेरे लिए यह मेरी सेवा है, मेरा एक छोटा सा योगदान है।
अभिनेता ने पंजाब के लिए दुआ करते हुए कहा कि राज्य जल्द ही इस कठिनाई से बाहर निकले और प्रभावित परिवार फिर से सामान्य जीवन जी सकें। अक्षय कुमार के इस कदम की हर ओर सराहना हो रही है।

बीते दिनों बॉलीवुड एक्टर रणदीप हुड्डा मदद के लिए पहुंचे थे।
बॉलीवुड और पॉलीवुड कई कलाकारों ने भेजी मदद
गौरतलब है कि पंजाब में लगातार बारिश और बांधों के टूटने से आई बाढ़ ने अब तक बड़ी तबाही मचाई है। प्रशासन और सेना राहत और बचाव कार्य में जुटी है, वहीं रणदीप हुड्डा जैसे कलाकारों का आगे आना पीड़ितों के लिए उम्मीद की किरण साबित हो रहा है।
बता दें कि अक्षय कुमार, रणदीप हुड्डा से पहले कॉमेडियन कपिल शर्मा, पंजाबी गायक और बॉलीवुड एक्टर दिलजीत दोसांझ, एमी वर्क, अर्जुन ढिल्लों, सुनंदा शर्मा सहित अन्य कलाकारों ने पंजाब में बाढ़ पीड़ितों के लिए मदद भेजी है।