iPhone 17: कहां मिलेगा सबसे सस्ता और कहां चुकानी पड़ेगी सबसे ज्यादा कीमत

iPhone 17: कहां मिलेगा सबसे सस्ता और कहां चुकानी पड़ेगी सबसे ज्यादा कीमत


Apple हर साल एक ही मंच से अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है, मगर कीमतें हर देश में अलग-अलग रहती हैं. इसके पीछे कई कारण हैं टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और करेंसी के उतार-चढ़ाव. अमेरिका जैसे देशों में जहां कीमतें अपेक्षाकृत कम होती हैं, वहीं भारत, ब्राज़ील और तुर्की में इसकी कीमत आसमान छू लेती है.

Apple हर साल एक ही मंच से अपने प्रोडक्ट्स लॉन्च करता है, मगर कीमतें हर देश में अलग-अलग रहती हैं. इसके पीछे कई कारण हैं टैक्स, इम्पोर्ट ड्यूटी और करेंसी के उतार-चढ़ाव. अमेरिका जैसे देशों में जहां कीमतें अपेक्षाकृत कम होती हैं, वहीं भारत, ब्राज़ील और तुर्की में इसकी कीमत आसमान छू लेती है.

iPhone की कीमत तय करने का आधार अमेरिका को माना जाता है. वहां घोषित कीमत में बाकी देशों के टैक्स और करेंसी रेट जोड़कर बदलाव किया जाता है. भारत और ब्राज़ील जैसे देशों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी-भरकम इम्पोर्ट टैक्स लगाया जाता है जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं. वहीं अमेरिका में दिखने वाली कीमत में सेल्स टैक्स शामिल नहीं होता जबकि यूरोप और एशिया के कई देशों में VAT या GST पहले से जुड़ा होता है. अगर किसी देश की करेंसी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो जाए तो iPhone की कीमत अचानक बढ़ जाती है.

iPhone की कीमत तय करने का आधार अमेरिका को माना जाता है. वहां घोषित कीमत में बाकी देशों के टैक्स और करेंसी रेट जोड़कर बदलाव किया जाता है. भारत और ब्राज़ील जैसे देशों में इलेक्ट्रॉनिक सामानों पर भारी-भरकम इम्पोर्ट टैक्स लगाया जाता है जिससे कीमतें बढ़ जाती हैं. वहीं अमेरिका में दिखने वाली कीमत में सेल्स टैक्स शामिल नहीं होता जबकि यूरोप और एशिया के कई देशों में VAT या GST पहले से जुड़ा होता है. अगर किसी देश की करेंसी डॉलर के मुकाबले कमजोर हो जाए तो iPhone की कीमत अचानक बढ़ जाती है.

अब अगर सबसे सस्ते iPhone 17 की बात करें तो अमेरिका हमेशा से टॉप पर रहता है. खासतौर पर ओरेगन और डेलावेयर जैसे राज्यों में जहां सेल्स टैक्स नहीं है, वहां फोन खरीदना और भी किफायती पड़ता है. हांगकांग भी लंबे समय से iPhone शॉपिंग का हब माना जाता है क्योंकि यहां VAT नहीं लगता और कीमतें अमेरिका के बराबर होती हैं.

अब अगर सबसे सस्ते iPhone 17 की बात करें तो अमेरिका हमेशा से टॉप पर रहता है. खासतौर पर ओरेगन और डेलावेयर जैसे राज्यों में जहां सेल्स टैक्स नहीं है, वहां फोन खरीदना और भी किफायती पड़ता है. हांगकांग भी लंबे समय से iPhone शॉपिंग का हब माना जाता है क्योंकि यहां VAT नहीं लगता और कीमतें अमेरिका के बराबर होती हैं.

दुबई यानी UAE में सिर्फ 5% VAT है और इम्पोर्ट टैक्स बेहद कम, इस वजह से यहां भी iPhone किफायती माना जाता है. जापान में भी कीमतें अपेक्षाकृत बेहतर होती हैं और टूरिस्ट्स के लिए VAT रिफंड जैसी स्कीम्स फोन को और सस्ता कर देती हैं. वहीं कनाडा और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में भी कीमतें अमेरिका के करीब ही रहती हैं और टूरिस्ट्स को टैक्स बेनिफिट का फायदा मिल सकता है.

दुबई यानी UAE में सिर्फ 5% VAT है और इम्पोर्ट टैक्स बेहद कम, इस वजह से यहां भी iPhone किफायती माना जाता है. जापान में भी कीमतें अपेक्षाकृत बेहतर होती हैं और टूरिस्ट्स के लिए VAT रिफंड जैसी स्कीम्स फोन को और सस्ता कर देती हैं. वहीं कनाडा और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में भी कीमतें अमेरिका के करीब ही रहती हैं और टूरिस्ट्स को टैक्स बेनिफिट का फायदा मिल सकता है.

दूसरी तरफ, अगर सबसे महंगे iPhone की बात की जाए तो भारत, ब्राज़ील और तुर्की के नाम सबसे पहले आते हैं. भारत में भले ही अब iPhone असेंबल होने लगे हों लेकिन इम्पोर्टेड पार्ट्स पर लगने वाले टैक्स कीमत को काफी बढ़ा देते हैं. ब्राज़ील में इलेक्ट्रॉनिक टैक्स इतने ज्यादा हैं कि वहां iPhone की कीमतें अमेरिका से 40 से 60% तक अधिक हो जाती हैं. वहीं तुर्की में तो मल्टी-लेयर टैक्स और अस्थिर करेंसी कीमत को दुनिया में सबसे ज्यादा कर देती है.

दूसरी तरफ, अगर सबसे महंगे iPhone की बात की जाए तो भारत, ब्राज़ील और तुर्की के नाम सबसे पहले आते हैं. भारत में भले ही अब iPhone असेंबल होने लगे हों लेकिन इम्पोर्टेड पार्ट्स पर लगने वाले टैक्स कीमत को काफी बढ़ा देते हैं. ब्राज़ील में इलेक्ट्रॉनिक टैक्स इतने ज्यादा हैं कि वहां iPhone की कीमतें अमेरिका से 40 से 60% तक अधिक हो जाती हैं. वहीं तुर्की में तो मल्टी-लेयर टैक्स और अस्थिर करेंसी कीमत को दुनिया में सबसे ज्यादा कर देती है.

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि यहां iPhone 17 Pro और Pro Max जैसे हाई-एंड मॉडल्स की कीमतें आसानी से 1.5 लाख रुपये से ऊपर जा सकती हैं. हालांकि, फेस्टिव ऑफर्स, बैंक डिस्काउंट और ट्रेड-इन स्कीम्स से थोड़ी राहत मिलती है, इसी कारण बहुत से यूजर्स नए iPhone का इंतजार करते हैं.

भारतीय उपभोक्ताओं के लिए सबसे बड़ी चुनौती यही है कि यहां iPhone 17 Pro और Pro Max जैसे हाई-एंड मॉडल्स की कीमतें आसानी से 1.5 लाख रुपये से ऊपर जा सकती हैं. हालांकि, फेस्टिव ऑफर्स, बैंक डिस्काउंट और ट्रेड-इन स्कीम्स से थोड़ी राहत मिलती है, इसी कारण बहुत से यूजर्स नए iPhone का इंतजार करते हैं.

iPhone 17 हर जगह एक जैसा है लेकिन उसकी कीमत देश-दर-देश बदल जाती है. अगर आप इसे सबसे कम दाम पर खरीदना चाहते हैं तो अमेरिका, हांगकांग या दुबई आपके लिए सही जगह साबित हो सकते हैं जबकि भारत, ब्राज़ील और तुर्की में इसे खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है.

iPhone 17 हर जगह एक जैसा है लेकिन उसकी कीमत देश-दर-देश बदल जाती है. अगर आप इसे सबसे कम दाम पर खरीदना चाहते हैं तो अमेरिका, हांगकांग या दुबई आपके लिए सही जगह साबित हो सकते हैं जबकि भारत, ब्राज़ील और तुर्की में इसे खरीदना जेब पर भारी पड़ सकता है.

Published at : 10 Sep 2025 11:18 AM (IST)


Preferred Sources

टेक्नोलॉजी फोटो गैलरी



Source link

Leave a Reply