Face Wash Tips for Women: चेहरे की देखभाल हर महिला के लिए बेहद जरूरी है. इसलिए अक्सर महिलाएं सोचती हैं कि जितनी बार फेस वॉश करेंगी, उतना ही फायदा होगा. क्या आप भी दिन में कई बार फेस वॉश करती हैं? यह आदत आपकी स्किन के लिए हानिकारक साबित हो सकती है. क्योंकि सही तरीके और सही मात्रा में फेस वॉश करना ही स्किन के लिए फायदेमंद होता है.
कितनी बार करना चाहिए फेस वॉश?
डॉ. आंचल का कहना है कि, दिन में 2 बार फेस वॉश करना पर्याप्त है. सुबह और रात को सोने से पहले. सुबह फेस वॉश करने से रातभर जमा हुई धूल और तेल हट जाते हैं, वहीं रात में सोने से पहले फेस वॉश करने से दिनभर की धूल-मिट्टी और मेकअप के अवशेष साफ हो जाते हैं.
ये भी पढ़े- कॉफी में इस एक चीज को मिलाकर चेहरे पर लगाएं, 1 हफ्ते में चमक जाएगी आपकी स्किन
गलत तरीके से फेस वॉश करने के नुकसान
- ओवर-क्लिंजिंग (over cleansing) – बहुत बार फेस वॉश करने से स्किन की नेचुरल प्रोटेक्टिव लेयर खत्म हो जाती है.
- स्किन इरिटेशन – फ्रीक्वेंट फेस वॉश से रेडनेस, रैशेज और खुजली हो सकती है.
- पिंपल्स और ब्रेकआउट्स – ड्राय स्किन के कारण एक्स्ट्रा ऑयल प्रोडक्शन बढ़ता है, जिससे पिंपल्स और ब्रेकआउट्स होने का रिस्क बढ़ जाता है.
सही फेस वॉश कैसे चुनें
- स्किन टाइप के अनुसार – अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो जेल बेस्ड फेस वॉश लें. ड्राय स्किन के लिए क्रीम या मॉइस्चराइजिंग फेस वॉश बेस्ट रहता है.
- केमिकल्स से बचें – हार्श और केमिकल वाले प्रोडक्ट्स से स्किन को नुकसान हो सकता है.
- नेचुरल इंग्रेडिएंट्स – एलोवेरा, गुलाब जल, चंदन जैसे नेचुरल इंग्रेडिएंट्स वाले फेस वॉश चुनें.
फेस वॉश करने के टिप्स
- फेस वॉश को हल्के हाथों से लगाएं और माइल्ड मसाज करें.
- फेस वॉश के बाद हमेशा मॉइस्चराइज़र लगाएं.
- पसीना आने के बाद बहुत जरूरी होने पर ही फेस वॉश करें, लेकिन ओवर-क्लिंजिंग से बचें.
दिन में कितनी बार फेस वॉश करना है, यह स्किन टाइप और लाइफस्टाइल पर निर्भर करता है. ओवर-क्लिंजिंग से स्किन ड्रायनेस और ब्रेकआउट्स हो सकते हैं. सही मात्रा में फेस वॉश करने और सही प्रोडक्ट्स चुनने से आपकी स्किन हमेशा साफ, फ्रेश और हेल्दी बनी रहेगी.
ये भी पढ़ें: आंखें बताती हैं इन खतरनाक बीमारियों का पता, गलती से भी न करें नजरअंदाज
Disclaimer: यह जानकारी रिसर्च स्टडीज और विशेषज्ञों की राय पर आधारित है. इसे मेडिकल सलाह का विकल्प न मानें. किसी भी नई गतिविधि या व्यायाम को अपनाने से पहले अपने डॉक्टर या संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.