ब्लड शुगर बढ़ जाए तो तुरंत करें ये जरूरी काम, वरना मुश्किल में आ जाएंगे आप

ब्लड शुगर बढ़ जाए तो तुरंत करें ये जरूरी काम, वरना मुश्किल में आ जाएंगे आप


ज्यादा मात्रा में पानी पिएं : जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है, तो बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है. पर्याप्त पानी पीने से blood glucose level यूरिन के जरिए फ्लश होने लगता है और शुगर कंट्रोल में रहती है.

ज्यादा मात्रा में पानी पिएं : जब ब्लड शुगर लेवल बढ़ता है, तो बॉडी को डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए पानी पीना बेहद जरूरी है. पर्याप्त पानी पीने से blood glucose level यूरिन के जरिए फ्लश होने लगता है और शुगर कंट्रोल में रहती है.

हल्का और हेल्दी खाना खाएं: ब्लड शुगर अचानक बढ़े तो तुरंत heavy food या मीठी चीजें खाने से बचें. इसके बजाय ओट्स, सलाद, ग्रीन वेजिटेबल्स और फाइबर युक्त खाना खाएं. इससे ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता और पाचन भी अच्छा रहता है.

हल्का और हेल्दी खाना खाएं: ब्लड शुगर अचानक बढ़े तो तुरंत heavy food या मीठी चीजें खाने से बचें. इसके बजाय ओट्स, सलाद, ग्रीन वेजिटेबल्स और फाइबर युक्त खाना खाएं. इससे ब्लड शुगर तेजी से नहीं बढ़ता और पाचन भी अच्छा रहता है.

थोड़ी वॉक करें: खाना खाने के बाद या शुगर बढ़ने पर हल्की वॉक करना सबसे आसान और असरदार तरीका है. वॉक से बॉडी इंसुलिन का सही इस्तेमाल करती है और blood sugar level control होता है.

थोड़ी वॉक करें: खाना खाने के बाद या शुगर बढ़ने पर हल्की वॉक करना सबसे आसान और असरदार तरीका है. वॉक से बॉडी इंसुलिन का सही इस्तेमाल करती है और blood sugar level control होता है.

ग्रीन टी या हर्बल टी पिएं: ग्रीन टी या हर्बल टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद करते हैं. शुगर लेवल बढ़ने पर green tea for diabetes फायदेमंद साबित हो सकती है.

ग्रीन टी या हर्बल टी पिएं: ग्रीन टी या हर्बल टी में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं जो ब्लड शुगर को मैनेज करने में मदद करते हैं. शुगर लेवल बढ़ने पर green tea for diabetes फायदेमंद साबित हो सकती है.

दालचीनी का सेवन करें: दालचीनी ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद असरदार मानी जाती है. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर पीने से blood sugar management आसान हो सकता है.

दालचीनी का सेवन करें: दालचीनी ब्लड शुगर कंट्रोल करने में बेहद असरदार मानी जाती है. एक गिलास गुनगुने पानी में आधा चम्मच दालचीनी पाउडर डालकर पीने से blood sugar management आसान हो सकता है.

डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन करें: स्ट्रेस ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण है. ऐसे में कुछ मिनट deep breathing exercise या मेडिटेशन करने से शुगर तुरंत संतुलित होने लगता है.

डीप ब्रीदिंग या मेडिटेशन करें: स्ट्रेस ब्लड शुगर लेवल को बढ़ाने का सबसे बड़ा कारण है. ऐसे में कुछ मिनट deep breathing exercise या मेडिटेशन करने से शुगर तुरंत संतुलित होने लगता है.

डॉक्टर से तुरंत सलाह लें: अगर शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाए और लगातार कंट्रोल न हो, तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और emergency care लें.

डॉक्टर से तुरंत सलाह लें: अगर शुगर लेवल बहुत ज्यादा बढ़ जाए और लगातार कंट्रोल न हो, तो इसे हल्के में न लें. तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और emergency care लें.

Published at : 10 Sep 2025 04:58 PM (IST)


Preferred Sources

हेल्थ फोटो गैलरी



Source link

Leave a Reply