चंडीगढ़ में सीएम नायब सिंह सैनी के साथ बॉक्सर विजेंद्र सिंह बैनीवाल व अन्य ओलिंपियन।
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मंगलवार सुबह बॉक्सर विजेंद्र बैनीवाल ने मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ ओलिंपियन बॉक्सर अखिल कुमार, जयभगवान और सरदारा सिंह भी मौजूद रहे। मुलाकात BJP प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया की मौजूदगी में हुई, जिसमें 2036 ओलि
.
चंडीगढ़ में हुई बैठक के बाद विजेंद्र बैनीवाल ने कहा कि भारत 2036 में ओलिंपिक गेम्स की मेजबानी करने जा रहा है। उन्होंने कहा, “हम चाहते हैं कि 2036 में हरियाणा ज्यादा से ज्यादा मेडल जीतकर देश का नाम रोशन करे। इसके लिए तैयारियां अभी से शुरू करनी होंगी, तभी हम लक्ष्य को पूरा कर सकेंगे।”
खेल एकेडमी से तैयार करेंगे मेडलिस्ट 2036 में ओलिंपिक गेम्स में मेडलिस्ट की टीम खड़ी करने के लिए हमने आज सीएम CM नायब सिंह सैनी से हर अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी के गांव में खेल एकेडमी खोलने का प्रस्ताव दिया है।
खेल एकेडमी उसी खेल से संबंधित होगा, जिसमें उस खिलाड़ी को अर्जुन अवार्डी मिलेगा। अर्जुन अवार्डी खिलाड़ी अपने गांव व आसपास एरिया के बच्चों को खेलों में तैयार करेंगे। सीएम ने भी हमारे प्रस्ताव पर सकारात्मक विचार करने के लिए हामी भरी है।
दिल्ली CM से भी मिल चुके विजेंद्र बॉक्सर भिवानी के रहने वाले बॉक्सर विजेंद्र सिंह जून में दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता से भी मिले थे। मुलाकात के बाद बॉक्सर विजेंद्र ने कहा था कि दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की शादी गांव बौंद में हो रखी है। मैं हरियाणवी हूं और भिवानी से हूं, इसलिए उनसे मिला।
उनके पास प्रोजेक्ट हैं कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर आत्मरक्षा के लिए बॉक्सिंग में हम क्या कर सकते हैं। बॉक्सिंग के जरिए युवाओं में दिल्ली से ओलिंपिक पदक विजेता कैसे पैदा हो सकता है। बॉक्सिंग के क्षेत्र में बहुत काम करने लायक है। तो वह कैसे कर सकता है? इस पर चर्चा हुई।