बांग्लादेश ने हॉन्ग कॉन्ग को 7 विकेट से हराकर एशिया कप 2025 में पहली जीत दर्ज कर ली है. दूसरी ओर यह हॉन्ग कॉन्ग की लगातार दूसरी हार रही, जिससे वो एशिया कप 2025 से लगभग बाहर हो गई है. इस मैच में हॉन्ग कॉन्ग ने पहले खेलते हुए 143 रनों का सम्मानजनक स्कोर खड़ा किया था. जवाब में बांग्लादेश ने 14 गेंद शेष रहते 7 विकेट से जीत प्राप्त की. कप्तान लिटन दास 59 रनों की पारी खेल बांग्लादेश की जीत के हीरो बने.
हॉन्ग कॉन्ग की टीम ने एक समय 3 विकेट के नुकसान पर 117 रन बना लिए थे. कप्तान यासिम मुर्तजा बढ़िया फॉर्म में लग रहे थे, लेकिन तभी 28 के स्कोर पर रनआउट हो गए. मुर्तजा आउट ना होते तो टीम आरामसे 150 रन के पार स्कोर खड़ा कर सकती थी.
लिटन दास पड़े हॉन्ग कॉन्ग पर भारी
144 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई बांग्लादेश टीम पावरप्ले ओवरों में ही दो बड़े विकेट गंवा चुकी थी. हॉन्ग कॉन्ग की ओर से कसी हुई गेंदबाजी ने एक बार के लिए ‘बंगाल टाइगर्स’ के पसीने छुड़ा दिए थे. मगर तीसरे विकेट के लिए लिटन दास और तौहीद ह्रदय ने 95 रनों की पार्टनरशिप कर बांग्लादेश की जीत लगभग सुनिश्चित कर दी थी.
लिटन दास ने 59 रनों की कप्तानी पारी खेली, उन्होंने ये रन 39 गेंदों में बनाए. दूसरी ओर तौहीद 35 रन बनाकर नाबाद लौटे. हॉन्ग कॉन्ग की बात करें तो अतीक इकबाल ने 2 विकेट लिए, जबकि आयुष शुक्ला एक विकेट ले पाए.
हॉन्ग कॉन्ग लगभग बाहर
हॉन्ग कॉन्ग को श्रीलंका, बांग्लादेश और अफगानिस्तान के साथ ग्रुप B में रखा गया था. पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को अफगानिस्तान के हाथों 94 रनों की बड़ी हार झेलनी पड़ी. अब उसे बांग्लादेश ने 7 विकेट से धो डाला है. अब ग्रुप चरण में उसका सिर्फ श्रीलंका के साथ मैच बचा है और हॉन्ग कॉन्ग के लिए सुपर-4 में जाना लगभग नामुमकिन हो गया है.
यह भी पढ़ें: