India vs Korea Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत ने आज बुधवार, 10 सितंबर को सुपर-4 का पहला मुकाबला जीत लिया है. भारत की महिला हॉकी टीम ने कोरिया को 4-2 से हरा दिया. इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच संगीता कुमारी को चुना गया, जिन्होंने भारत के लिए एक स्कोर हासिल किया. संगीता के अलावा वैष्णवी फाल्के, लालरेम्सियामी और रुतुजा पिसल ने भी 1-1 गोल किया. भारतीय टीम इस एशिया कप में बिना कोई मैच हारे आगे बढ़ रही है. टीम इंडिया का सुपर-4 में अगला मुकाबला गुरुवार, 11 सितंबर को चीन के खिलाफ होगा.
Snapshots of a hard-fought win! 📸✨
India edged past Korea 4-2 to record their first victory in the Super 4s of the Women’s Asia Cup 2025.#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/o4HFgSQUnG
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 10, 2025
एशिया कप में टीम इंडिया टॉप पर
भारतीय टीम महिला हॉकी एशिया कप 2025 के लीग मैचों में पूल B में टॉप पर रही थी. भारत ने पहले मैच में थाइलैंड के खिलाफ 11-0 से शानदार जीत हासिल की. इसके बाद जापान के साथ मैच 2-2 की बराबरी पर खत्म किया. इसके बाद सिंगापुर के खिलाफ मैच में भारत ने 12-0 से जीत हासिल की. लीग मैचों के बाद टीम इंडिया ने सुपर-4 में भी कोरिया के खिलाफ 4-2 से जीत हासिल की है. एशिया कप के इस टूर्नामेंट में भारत को अब तक कोई भी टीम हरा नहीं पाई है.
A performance to remember! 🌟
Sangita Kumari’s brilliance earns her the 𝐏𝐥𝐚𝐲𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐌𝐚𝐭𝐜𝐡 award in India’s 4-2 win over Korea.#HockeyIndia #IndiaKaGame #WomensAsiaCup2025 pic.twitter.com/iKZZnDn19i
— Hockey India (@TheHockeyIndia) September 10, 2025
सुपर-4 में महामुकाबला
महिला हॉकी एशिया कप 2025 का आयोजन चीन में हुआ है. इस टूर्नामेंट में सुपर-4 में पहुंचने वाली टीमें भारत, चीन, जापान और कोरिया हैं. इसमें सभी टीमें आपस में भिड़ेंगी. भारत ने पहले मैच में कोरिया को हरा दिया है. अब फाइनल में पहुंचने के लिए टीम इंडिया को चीन और जापान को भी मात देनी होगी.
यह भी पढ़ें