Apple iOS 26: iPhone 17 series की लॉन्चिंग के बाद अब ऐप्पल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम (OS) को रोलआउट करने की तैयारी कर रही है. कंपनी ने बता दिया है कि वह 15 सितंबर को अपने नए iOS 26 को रोलआउट कर देगी. यह एक फ्री सॉफ्टवेयर अपडेट होगी और आईफोन यूजर्स के लिए इसके लिए कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं पड़ेगी. इसमें नई डिजाइन लैंग्वेज के साथ नए फीचर्स मिलने की भी बात कही जा रही है. आइए, इस अपडेट और इसके कंपेटिबल डिवाइसेस की लिस्ट पर नजर डाल लेते हैं.
लिक्विड ग्लास डिजाइन के साथ आएगी अपडेट
ऐप्पल ने इसी साल हुए WWDC में इस अपडेट का ऐलान किया था. कंपनी का कहना है कि इस अपडेट में यूजर्स को एक सुंदर नया डिजाइन, इंटेलीजेंट एक्सपेरिमेंट और ऐप्स में कई इंप्रूवमेंट देखने को मिलेगी. इसे लिक्विड ग्लास डिजाइन लैंग्वेज पर तैयार किया गया है और यह visionOS के ट्रांसलुसेंट इंटरफेस से प्रेरित है. इस अपडेट के बाद आईफोन का इंटरफेस पूरी तरह बदल जाएगा. इस अपडेट में कंपनी ने मेनू, ऑप्शन्स, नोटिफिकेशन, कंट्रोल सेंटर और मैसेजेज, फोन और कैमरा समेत कई ऐप्स के एलिमेंट्स को नया लुक दिया है.
लॉक स्क्रीन को भी मिलेगा नया लुक
iOS 26 अपडेट लॉक स्क्रीन के लिए भी नया लुक लेकर आएगी. यूजर्स को डेट और टाइम विजेट के लिए नया डिजाइन मिलेगा. इसमें वॉलपेपर के हिसाब से विजेट का साइज चेंज करने का भी ऑप्शन आने वाला है. एक और मजेदार फीचर spatial scenes का होगा, जिससे वॉलपेपर में सेंस ऑफ डेप्थ मिलेगी. इसके साथ कैमरा ऐप में नया डिजाइन, ऐप्पल इंटेलीजेंस पावर्ड लाइव ट्रांसलेशन, AI-जनरेटेड कॉल समरी और विजुअल इंटेलीजेंस में नई अपग्रेड्स भी देखने को मिलेंगे.
इन आईफोन में इंस्टॉल कर सकेंगे iOS 26
A13 और उसके बाद की चिप से लैस आईफोन इस अपडेट को इंस्टॉल कर सकेंगे. इसका मतलब है कि आईफोन 11 और उसके बाद की सीरीज के सभी आईफोन इसके लिए कंपेटिबल होंगे. आईफोन 11 सीरीज के अलावा आईफोन 12, आईफोन 13, आईफोन 14, आईफोन 15 और आईफोन 16 सीरीज में यह अपडेट काम करेगी. आईफोन 17 सीरीज इसी अपडेट के साथ लॉन्च हुई है.
ये भी पढ़ें-