एशिया कप के 17वें संस्करण (Asia cup 2025) में 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. गुरुवार को ग्रुप ‘बी’ के मुकाबले में बांग्लादेश ने हांगकांग को 7 विकेट से हराया. पहले बल्लेबाजी करते हुए हांगकांग ने 143 रन बनाए. नजाकत खान ने पारी में सर्वाधिक 42 रन बनाए, बाबर हयात ने 14 रनों की पारी में मोहम्मद रिजवान का रिकॉर्ड तोड़ा. अब बाबर विराट कोहली के बाद एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. लक्ष्य का पीछा करते हुए बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने 59 रनों की मैच विनिंग पारी खेली. ये हांगकांग की दूसरी हारी है.
39 गेंदों में 59 रनों की पारी में लिटन दास ने 1 छक्का और 6 चौके लगाए. तौहीद हिरदॉय ने 35 रनों की नाबाद पारी खेली. ये एशिया कप 2025 में बांग्लादेश का पहला मैच था, जिसे जीतकर वह अंक तालिका में दूसरे स्थान पर आ गई है. बता दें कि एशिया कप में कुल 8 टीमों को 2 ग्रुप (4-4) में बांटा गया है. ग्रुप स्टेज में सभी टीमें 3-3 मैच खेलेंगी, जिसके बाद अंक तालिका की टॉप टॉप 2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी और अन्य टीमें बाहर हो जाएंगी. देखें 3 मैचों के बाद अंक तालिका का हाल.
एशिया कप 2025 ग्रुप ए की अंक तालिका
ग्रुप ए का दूसरा मैच आज पाकिस्तान और ओमान के बीच खेला जाएगा. इससे पहले भारत ने यूएई को 9 विकेट से करारी शिकस्त दी थी. पहले भारतीय गेंदबाजों ने यूएई को 57 रनों पर ढेर कर दिया और फिर लक्ष्य को 4.3 गेंदों में हासिल कर बड़ी जीत दर्ज की. भारत का नेट रन रेट 10.483, जिसे पार करना अब अन्य टीमों के लिए बहुत मुश्किल है.
एशिया कप 2025 ग्रुप बी की अंक तालिका
ग्रुप बी में 2 मैच खेले जा चुके हैं, 3 टीमों ने अपने अभियान का आगाज कर दिया है जबकि श्रीलंका अपना पहला मैच शनिवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस ग्रुप में बांग्लादेश से पहले अफगानिस्तान ने हांगकांग को हराया था. नेट रन रेट के आधार पर अफगानिस्तान आगे हैं और इस ग्रुप में पहले नंबर पर है. श्रीलंका इसलिए चौथे स्थान पर है, क्योंकि उन्होंने अभी एक भी मैच नहीं खेला है. बांग्लादेश दूसरे स्थान पर है.
एशिया कप 2025 में आज किस टीम का मैच है?
आज पाकिस्तान और ओमान के बीच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. मैच का लाइव प्रसारण भारत में स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर होगा. लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर होगा.