IND vs PAK Asia Cup 2025: शाहिद अफरीदी की फिर फिसली जुबान, धवन और इरफान पर साधा निशाना, कहा- ‘खराब अंडा…’

IND vs PAK Asia Cup 2025: शाहिद अफरीदी की फिर फिसली जुबान, धवन और इरफान पर साधा निशाना, कहा- ‘खराब अंडा…’


भारत और पाकिस्तान के बीच 2025 का एशिया कप का मुकाबला अभी खेला भी नही गया है और उससे पहले ही माहौल काफी गर्म हो गया है. 14 सितंबर को होने वाले एशिया कप के महामुकाबले से पहले पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने ऐसा विवादित बयान दे दिया है, जिसने आग में घी डालने का काम किया है. अफरीदी ने भारतीय खिलाड़ियों पर तंज कसते हुए पुराने विवाद को फिर से उछाल दिया है. 

वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग का किस्सा

अफरीदी ने समा टीवी चैनल पर बातचीत में कहा कि उन्हें अब तक समझ नहीं आया कि भारतीय खिलाड़ियों ने वर्ल्ड चैंपियनशिप लीग (WCL) में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार क्यों किया था. उस समय मैच लंदन में होना था और उस मुकाबले के टिकट भी खरीदे जा चुके थे. अफरीदी के मुताबिक भारतीय टीम के शिखर धवन और इरफान पठान उस मैच का हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन अचानक टीम इंडिया ने मैदान पर उतरने से मना कर दिया. अफरीदी बोले, “खिलाड़ियों ने जब पूरी तैयारी कर ली थी, फिर क्यों पीछे हटे? दर्शकों ने टिकट खरीदे थे, उनकी भावनाओं का क्या?”

अफरीदी ने बात करते हुए आगे कहा, “मै हमेशा से यही मानता हूं की दोनो देशो के बीच क्रिकेट को खेलना जारी रखना चाहिए इससे दोनो ही देशो के रिश्ते को वापस जोड़ने में मदद मिलेगी.”

‘खराब अंडे’ वाला बयान दोहराया

शाहिद अफरीदी ने अपने पुराने ‘खराब अंडे’ वाले बयान को भी दोहराया. उन्होंने कहा, “मैंने एक खिलाड़ी को खराब अंडा कहा था और उसका कप्तान भी उसे यही मानता था. अगर खेलना नहीं चाहते तो मत खेलो, लेकिन सोशल मीडिया पर बयानबाजी मत करो.” अफरीदी का इशारा साफ तौर पर शिखर धवन की तरफ था.

भारत पर व्यक्तिगत टिप्पणी

अफरीदी यहीं नहीं रुके. उन्होंने भारतीय समाज को लेकर भी बयानबाजी कर दी. उनके अनुसार भारत में खिलाड़ी अक्सर दबाव में रहते हैं और कुछ को अपने देशभक्त होने का सबूत देना पड़ता है. अफरीदी ने कहा, “भारत में अब भी कई खिलाड़ी ऐसे हैं जो यह साबित करने की कोशिश करते रहते हैं कि वे भारतीय हैं. कभी उनके घरों को जलाने की धमकी मिलती है, तो कभी सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जाता है.”

मैच से पहले विवाद का तड़का

भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला मुकाबला पहले से ही हाईवोल्टेज माना जाता है. अफरीदी की इस बयानबाजी ने दोनों देशों के फैंस के बीच बहस और तेज कर दी है. रविवार को दुबई में होने वाला यह मैच एशिया कप का सबसे बड़ा आकर्षण बनने जा रहा है. अब देखना होगा कि मैदान पर खिलाड़ी अपनी बैट और बॉल से जवाब देते हैं या अफरीदी की यह बयानबाजी चर्चा का हिस्सा बनी रहती है. 



Source link

Leave a Reply