
सपने में काला सांप देखने का अर्थ वित्तीय लाभ के साथ खुशियां का संकेत माना जाता है.

सोते समय सांप के सपने आना हर किसी को डरा देता है. दरअसल, स्वप्न शास्त्र के अनुसार सांप के कई सपने बेहद शुभ माने जाते हैं. आइए जानते हैं इन सपनों के बारे में.

सपने में सांप को शिवलिंग में लिपटा हुआ देखना अच्छा माना जाता है. इसका मतलब आपके जीवन में आध्यात्मिक प्रगति का संकेत भी होता है.

सपने में सफेद सांप को देखने का अर्थ दिव्य आध्यात्मिक मार्गदर्शन की प्राप्ति होना.

सपने में हरे सांप को देखने का मतलब शुभ खबर मिलने के साथ अनुकूल परिणामों का भी प्रतीक है.

सपने में भूरा या सुनहरा सांप देखने का मतलब आपके पूर्वज आपसे काफी प्रसन्न हैं.

पीला सांप का अर्थ कैरियर में सफलता मिलने के साथ समाज में मान-सम्मान में वृद्धि के संकेत माने जाते हैं.

कुल मिलाकर कहा जाए तो सांप के सपने अक्सर समृद्धि और आशीर्वाद का संकेत माने जाते हैं. सा
Published at : 12 Sep 2025 01:04 PM (IST)