- Hindi News
- Sports
- World Boxing India Medal 2025 Update; Meenakshi Hooda | Pooja Rani
लिवरपूल4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यह तस्वीर एक साल पुरानी है, जब मीनाक्षी ने इंटरनेशनल टूर्नामेंट इलोडा कप में गोल्ड मेडल जीता था।
भारतीय मुक्केबाज मीनाक्षी हुड्डा ने लिवरपूल में चल रही वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसी के साथ इस चैंपियनशिप में भारत का चौथा मेडल पक्का हो गया।
शुक्रवार को 48 kg वेट कैटेगरी के क्वार्टर फाइनल मुकाबले में मीनाक्षी ने इंग्लैंड की एलीस पम्फ्रे को 5-0 से हराया। उन्होंने बैकफुट पर रहते हुए अपने लंबे हाथों का फायदा उठाया और प्रतिद्वंद्वी पर सीधे पंच जमाए।
इस जीत से मीनाक्षी ने कम से कम ब्रॉन्ज पक्का कर लिया है। मीनाक्षी से पहले जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा), नूपुर श्योराण (+80 किग्रा) और पूजा रानी (80 किग्रा) अपनी-अपनी वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।

मीनाक्षी ने इंग्लैंड की मुक्केबाज को 5-0 से हराया।
सेमीफाइनल में मंगोलियाई मुक्केबाज से होगा मुकाबला
48 kg के सेमीफाइनल में मीनाक्षी का सामना मंगोलियाई मुक्केबाज लुत्साइखान से होगा। यह मुकाबला शाम 4:45 बजे से खेला जाएगा। लुत्साइखान दो बार यूथ वर्ल्ड चैंपियनशिप जीत चुकी हैं।

सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद सपोर्ट स्टाफ के साथ फोटो खिंचाती मीनाक्षी।
जादूमणि टॉप-8 मुकाबले में 4-0 से हारीं
50 kg वेट कैटेगरी में भारतीय मुक्केबाज जादुमणि को क्वार्टर फाइनल मुकाबले में एकतरफा हार झेलनी पड़ी। उन्हें कजाकिस्तान की संझार ताशकेनबे ने 4-0 से हराया।
—————————————
वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…
जैस्मिन लैम्बोरिया, नूपुर श्योराण और पूजा रानी सेमीफाइनल में पहुंची

भारत की महिला बॉक्सरों ने वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए देश के लिए तीन मेडल पक्के कर लिए हैं। जैस्मिन लैम्बोरिया (57 किग्रा) और नूपुर श्योराण (+80 किग्रा) और पूजा रानी (80 किग्रा) ने सेमीफाइनल में जगह बनाकर कम से कम ब्रॉन्ज मेडल सुनिश्चित कर दिया है। पढ़ें पूरी खबर