Jitiya Vrat 2025 Niyam: कठिन व्रतों में एक है जितिया, जानें नहाय खाय, उपवास और पारण के नियम

Jitiya Vrat 2025 Niyam: कठिन व्रतों में एक है जितिया, जानें नहाय खाय, उपवास और पारण के नियम


Jitiya Vrat 2025 Niyam: हिंदू धर्म में जितिया को छठ पूजा के बाद सबसे कठिन व्रतों में एक माना जाता है, क्योंकि इसमें माताएं निर्जला व्रत रखती हैं. जितिया को जीउतिया या जीवित्पुत्रिका जैसे नामों से भी जाना जाता है. हर साल यह व्रत आश्विन मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रखा जाता है. इस साल जितिया का व्रत 14 सितंबर को है. 13 सितंबर को जितिया का नहाय खाय रहेगा और 15 सितंबर को व्रत का पारण किया जाएगा.

जितिया का पावन व्रत श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जाता है. इसके साथ ही इस व्रत में कठोर नियमों का पालन भी करना पड़ता है. नियमों का पालन न करने पर या जाने-अनजाने में हुई गलती से व्रत खंडित हो सकता है. इसलिए जान लें जितिया व्रत के जरूरी नियम.

पारण दिन के नियम:- पारण वाले दिन स्नान के बाद सात्विक भोजन खाना चाहिए. इसमें मुख्य रूप से रागी की रोटी, साग खाने की परंपरा है. वहीं कुछ जगहों पर जितिया के नहाय-खाय में मछली-भात भी खाया जाता है. इस दिन शुद्धता का भी पूरी तरह के ख्याल रखें.

व्रत वाले दिन:- जितिया व्रत के दिन व्रती महिला को अन्न-जल का त्याग करना चाहिए. निर्जला व्रत रखकर शाम के समय माता जितिया और जीमूतवाहन देवता की पूजा करती चाहिए. साथ ही जितिया व्रत कथा का पाठ जरूर करना चाहिए. पूजा के बाद भी कुछ खाना-पीना नहीं चाहिए.

पारण दिन के नियम:- जितिया व्रत के अगले दिन व्रत का पारण किया जाता है. पारण के लिए नवमी तिथि पर सुबह जल्दी उठकर स्नान करें. इस दिन नोनी साग, मडुआ रोटी आदि जैसे पकवान बनाए जाते हैं. कई जगहों पर पांच तरह की सब्जी बनाई जाती है. आपके क्षेत्र में जैसी परंपरा हो, उसका पालन करते हुए व्रत का पारण करें. पारण से पहले पूजा-पाठ और दान-दक्षिणा अवश्य करें.

ये भी पढ़ें: Chhath Puja Nahay Khay 2025: छठ पूजा का नहाय खाय कब, जानें विधि, मुहूर्त और महत्व

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले जानकारियों संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.



Source link

Leave a Reply