ट्रेंडिंग 3D फोटो का वीडियो कैसे बनाएं? यहां जानिए एकदम आसान और फ्री तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम

ट्रेंडिंग 3D फोटो का वीडियो कैसे बनाएं? यहां जानिए एकदम आसान और फ्री तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम


इंस्टाग्राम स्टोरी हो या व्हाट्सऐप स्टेटस, पिछले एक-दो दिन से हर जगह मिनी 3D कलेक्टिबल इमेज (Nano Banana 3D Figurine) नजर आ रही है. सेलिब्रिटी से लेकर आम लोग तक सब इस ट्रेंड में हिस्सा ले रहे हैं. इसकी खास बात यह है कि यह बिना किसी टेक्निकल स्किल के बनाई जा सकती है और इसके लिए कोई पैसा खर्च नहीं करना पड़ रहा. इसलिए लोग अपनी 3D इमेजिज बनाकर शेयर कर रहे हैं. आज हम आपको इन इमेजेज को फ्री में वीडियो में कन्वर्ट करने का आसान तरीका बताने जा रहे हैं.

कैसे बनाएं Nano Banana 3D Figurine?

गूगल के Gemini 2.5 Flash Image Tool को Nano Banana नाम दिया गया है. यह टूल एकदम असली जैसी दिखने वाली 3D इमेज तैयार कर सकता है. अगर आप Nano Banana 3D Figurine बनाना चाहते हैं तो आपको जेमिनी ऐप या वेबसाइट की मदद लेनी पड़ेगी. इमेज बनाने के लिए गूगल जेमिनी की ऐप या वेबसाइट पर जाएं और अपनी इमेज अपलोड करें. इसके बाद आपको इसे 3D Figurine बनाने के लिए प्रॉम्प्ट डालना पड़ेगा. इसके लिए गूगल ने एक्स पर एक सैंपल प्रॉम्प्ट शेयर किया है. प्रॉम्प्ट देने के कुछ ही देर बाद आपके लिए 3D Figurine बनकर तैयार हो जाएगा. 

इमेज को वीडियो में कैसे कन्वर्ट करें?

3D Figurine को वीडियो में कन्वर्ट करने का आसान और फ्री तरीका मौजूद है. इसमें  Grok AI आपकी मदद कर सकता है. इसके लिए ग्रोक AI की ऐप ओपन करें. अब इसमें 3D Figurine अपलोड करें और प्रॉम्प्ट में Make Video लिख दें. कुछ ही सेकंड में साउंड क्लिप के साथ आपका वीडियो बनकर तैयार हो जाएगा. आप इसे रिफाइन भी कर सकते हैं या पसंद आने पर फोन में सेव कर लें.

दूसरा तरीका Kling AI की वेबसाइट या ऐप है. इसकी वेबसाइट या ऐप पर जाकर साइन-इन कर लें. अब लेफ्ट-हैंड कॉर्नर में दिख रहे वीडियो ऑप्शन पर टैप करें. अब आपसे इमेज अपलोड करने को कहा जाएगा. बॉक्स में इमेज अपलोड करें और वीडियो जनरेट करने का प्रॉम्प्ट लिख दें. कुछ ही सेकंड में वीडियो आपके सामने आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-

सरकारी ठेकों में घुसखोरी रोकने के लिए इस देश ने बनाया AI मंत्री, करप्शन के खिलाफ लड़ाई में करेगा मदद





Source link

Leave a Reply