- Hindi News
- Sports
- Davis Cup 2025 India Vs Switzerland; Dhakshineshwar Suresh | Sumit Nagal
स्पोर्ट्स डेस्क2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दक्षिणेश्वर सुरेश ने जेरोम काइम को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराया।
डेविस कप के ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्विट्जरलैंड के खिलाफ पहले दिन 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। रिजर्व प्लेयर दक्षिणेश्वर सुरेश ने शुक्रवार को अपने से ऊंची रैंकिंग वाले जेरोम काइम को सीधे सेटों में 7-6, 6-3 से हराकर भारत को पहली जीत दिलाई। जबकि सुमित नागल ने भी जीत से वापसी की। उन्होंने मार्क-एंड्रिया ह्यूस्लर को 6-3, 7-6 से हराया।
फिलहाल, दक्षिणेश्वर की ATP रैंकिंग 626 और काइम की 155 है। कप्तान रोहित राजपाल ने आर्यन शाह की जगह दक्षिणेश्वर पर भरोसा जताया और इस खिलाड़ी ने उन्हें निराश नहीं किया।

सुमित नागल ने मार्क-एंड्रिया ह्यूस्लर को 6-3, 7-6 से मात दी।
मैच के बाद दक्षिणेश्वर ने कहा,

मैंने दबाव में शांत रहने की कोशिश की और अपनी ताकत पर भरोसा किया। पहली बार देश के लिए खेलने का बहुत दबाव था। मुझे लगता है कि मैंने इसे काफी अच्छे से संभाला।
मैच जीतने के लिए एक जीत की जरूरत शुरुआती दो सिंगल्स मुकाबलों में जीत के साथ भारतीय टीम अब यूरोपीय धरती पर एक यादगार डेविस कप जीत के करीब पहुंच गई है। उसे अब होने वाले तीन मैचों में से एक में जीत हासिल करनी होगी। यदि टीम एक मैच जीत लेती है तो यह स्विट्जरलैंड के खिलाफ मैच अपने नाम कर लेगी। भारत ने पिछली बार 1993 में कान्स में किसी यूरोपीय टीम को हराया था, जब लिएंडर पेस और रमेश कृष्णन की अगुआई में टीम ने क्वार्टर फाइनल में फ्रांस को 3-2 से हराया था।
भारत तीन बार रनरअप रहा डेविस कप टेनिस का एक इंटरनेशनल टीम टूर्नामेंट है। इसमें केवल मेंस प्लेयर्स हिस्सा लेते हैं। जिसे टेनिस का वर्ल्ड कपभी कहा जाता है। यह 1900 में अमेरिका और ग्रेट ब्रिटेन की टीमों के बीच शुरू हुआ था, और अब इसमें 150 से ज्यादा देशों की टीमें हिस्सा लेती हैं। यह हर साल खेला जाता है। इसका आयोजन इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन करता है।
भारत तीन बार टूर्नामेंट का रनरअप रहा है। देश ने कुल तीन बार (1966, 1974 और 1987) डेविस कप के फाइनल में जगह बनाई, लेकिन खिताब जीतने से चूक गया।
——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
एशिया कप में आज SL vs BAN:बांग्लादेश ने अपना पहला मैच जीता

बांग्लादेश एशिया कप 2025 के पांचवें मुकाबले में आज छह बार की चैंपियन श्रीलंका से भिड़ेगी। ग्रुप बी का यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा। एशिया कप खिताब की तलाश में लगे बांग्लादेश ने टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में हॉन्ग कॉन्ग को हराया था। वहीं, श्रीलंका का यह पहला मैच होगा। पढ़ें पूरी खबर…