Haryana Bhiwani boxers Nupur Sheoran and Jasmine Lamboria won semi-final match World Boxing Championship in Liverpool England | वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में भिवानी की 2 बॉक्सर: नूपुर-जैसमिन ने तुर्की और वेनेजुएला की खिलाड़ियों को हराया, गोल्ड के लिए खेलेंगी – Bhiwani News

Haryana Bhiwani boxers Nupur Sheoran and Jasmine Lamboria won semi-final match World Boxing Championship in Liverpool England | वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के फाइनल में भिवानी की 2 बॉक्सर: नूपुर-जैसमिन ने तुर्की और वेनेजुएला की खिलाड़ियों को हराया, गोल्ड के लिए खेलेंगी – Bhiwani News


सेमीफाइनल मुकाबले में खेलते हुए नूपुर श्योराण

इंग्लैंड के लिवरपूल में आयोजित वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में भिवानी की 2 बॉक्सरों नूपुर श्योराण और जैसमिन लंबोरिया ने अपने-अपने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की। इसके साथ ही दोनों ने अपने मेडल का रंग भी बदल लिया है।

.

हालांकि इससे पहले क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीतने के बाद ही दोनों खिलाड़ियों ने भारत के लिए मेडल पक्के कर दिए थे। अब दोनों खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गई हैं। जहां गोल्ड जीतने के लिए दोनों प्लेयर रिंग में उतरेंगी।

बॉक्सर जैसमिन लांबोरिया

बॉक्सर जैसमिन लांबोरिया

वेनेजुएला की बॉक्सर को 5-0 से हराया भिवानी की बॉक्सर जैसमिन लांबोरिया का सेमीफाइनल मुकाबला 57 किलोग्राम भारवर्ग में वेनेजुएला की ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया के साथ हुआ। ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया ओलिंपिक में मेडलिस्ट हैं। जैसमिन ने सेमीफाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन किया और अपनी प्रतिद्वंद्वी बॉक्सर ओमेलिन कैरोलिना अल्काला सेगोविया को 5-0 से हराया। इसके साथ ही जैसमिन फाइनल में पहुंच गई हैं।

जैसमिन का फाइनल मुकाबला पोलैंड की बॉक्सर के साथ होगा। जैसमिन के कोच एवं उनके चाचा संदीप लंबोरिया ने बताया कि जैसमिन पूरी तैयारी के साथ गई है और अपना प्रदर्शन कर रही है। उम्मीद है कि इसके बाद जैसमिन अब फाइनल मुकाबला जीतकर गोल्ड मेडल पक्का करेगी।

पहले भी कई मेडल जीते बॉक्सर जैसमिन लांबोरियाने कई अंतर्राष्ट्रीय खेलों में पदक जीते हैं। 57 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिस्पर्धा करने वाली जैस्मिन ने पेरिस 2024 ओलिंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया। 2022 राष्ट्रमंडल खेल में कांस्य पदक जीता। वहीं उन्होंने 2021 एशियाई चैंपियनशिप में कांस्य हासिल किया। वहीं 2025 के वर्ल्ड बॉक्सिंग कप में गोल्ड मेडल जीता था।

बॉक्सर नूपुर श्योराण।

बॉक्सर नूपुर श्योराण।

नूपुर ने तुर्की की खिलाड़ी को हराया वर्ल्ड बॉक्सिंग चैँपियनशिप 2025 के 80 प्लस भारवर्ग में भिवानी की बॉक्सर नूपुर श्योराण का मुकाबला तुर्की की मुक्केबाज सेयमा दुज्तास के साथ हुआ। नूपुर श्योरण ने अपने पंच के दम पर तुर्की की खिलाड़ी को सेमीफाइनल मुकाबले में हराते हुए फाइनल की राह साफ कर ली है। अब नूपुर श्योराण गोल्ड मेडल के लिए फाइनल मुकाबला खेलेंगी। वहीं इससे पहले हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में जीतने के बाद भारत के लिए सबसे पहला मेडल भी नूपुर श्योराण ने ही पक्का किया था।



Source link

Leave a Reply