उत्तर प्रदेश टी20 लीग के फाइनल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टॉस का सिक्का उछाला, जिसे जीतकर मेरठ ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. शानदार गेंदबाजी के दम पर काशी रुद्रास ने मेरठ को 144 रनों पर ही रोक दिया. 16वें ओवर में लक्ष्य को हासिल कर काशी रुद्रास ने अपना दूसरा खिताब जीत लिया, कप्तान करण शर्मा ने 65 रनों की विस्फोटक पारी खेली. रिंकू सिंह की गैरमौजूदगी में मेरठ की कमान माधव कौशिक के हाथों में थी. रिंकू एशिया कप के लिए यूएई जा चुके हैं, इसलिए वह फाइनल में नहीं खेले.
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मेरठ मावेरिक्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी. पहली ही गेंद पर स्वस्तिक चिकारा शून्य पर आउट हो गए. अक्षय दुबे (17) के रूप में टीम को दूसरा झटका लगा. पॉवरप्ले में टीम को तीसरा झटका कप्तान माधव कौशिक के रूप में लगा, जो सिर्फ 6 रन ही बना पाए. प्रशांत चौधरी ने 29 गेंदों में 37 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली. ऋतिक वत्स (18) और यश गर्ग (14) की पारियों से मेरठ 144 तक पहुंच पाई.
करण शर्मा ने खेली कप्तानी पारी
145 रनों का पीछा करते हुए काशी रुद्रास की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की. अभिषेक गोस्वामी और करण शर्मा ने 108 रन जोड़े. करण शर्मा 31 गेंदों में 65 रन बनाकर आउट हुए, इस पारी में उन्होंने 2 छक्के और 10 चौके जड़े. इसके बाद अभिषेक शर्मा का बल्ला चला, उन्होंने 45 गेंदों में 61 रनों की नॉटआउट पारी खेली. इस पारी में उन्होंने 1 छक्का और 8 चौके लगाए.
मेरठ मावेरिक्स के 7 खिलाड़ियों ने गेंदबाजी की, लेकिन कोई भी अभिषेक गोस्वामी या करण शर्मा को परेशान नहीं कर सका. मेरठ मावेरिक्स अपना टाइटल नहीं बचा पाई, वह पिछले साल की चैंपियन है.
यूपी टी20 लीग के विजेताओं की लिस्ट
- 2025: काशी रुद्रास
- 2024: मेरठ मावेरिक्स
- 2023: काशी रुद्रास
यूपी टी20 के पहले संस्करण का खिताब काशी रुद्रास ने ही जीता था, तब भी उन्होंने फाइनल में मेरठ मावेरिक्स को ही हराया था. इसके बाद 2024 में मेरठ ने कानपुर को हराकर अपना पहला खिताब जीता. लगातार तीसरी बार 2025 में मेरठ ने फाइनल में जगह बनाई, लेकिन एक बार फिर उसे खिताबी मुकाबले में काशी ने हरा दिया.