पुराना हो गया है लैपटॉप या PC? बेचने से पहले कर लें ये काम, कई मुश्किलों से बच जाएंगे

पुराना हो गया है लैपटॉप या PC? बेचने से पहले कर लें ये काम, कई मुश्किलों से बच जाएंगे


अगर आपके घर में पुराना PC या लैपटॉप पड़ा है और आप बेचना या कबाड़ में देना चाहते हैं तो कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है. दरअसल, लैपटॉप या PC एक जरूरी डिवाइस है, जिसमें यूजर से रिलेटिड कई महत्वपूर्ण जानकारियां स्टोर होती हैं. अगर ये जानकारी गलत हाथों में पड़ जाए तो कई मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. इसलिए आज हम आपको उन चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका आपको ध्यान रखना चाहिए.

डेटा का बैकअप जरूर लें

पुराने लैपटॉप या पीसी को बेचने से पहले उसमें स्टोर डॉक्यूमेंट्स, फोटोज, वीडियो और दूसरे फाइल्स का बैकअप जरूर ले लें. इसके लिए ऑनलाइन बैकअप टूल्स का इस्तेमाल किया जा सकता है. यह सुनिश्चित कर लें कि जिस डेटा की आपको आगे चलकर जरूरत पड़ने वाली है, उसका बैकअप ले लिया गया है.

सॉफ्टवेयर ट्रांसफर

पुराना सिस्टम बेचने से पहले उसमें चल रहे लाइसेंस्ड सॉफ्टवेयर को दूसरे सिस्टम में ट्रांसफर कर ले. आजकल Adobe Acrobat समेत कई सॉफ्टवेयर में डिएक्टिवेशन फीचर आता है, जिससे लाइसेंस को दूसरे पीसी में ट्रांसफर किया जा सकता है. इससे आपको नया सिस्टम लेने के बाद फिर से लाइसेंस परचेज नहीं करना पड़ेगा.

स्टोरेज ड्राइव कर दें खाली

डेटा और फाइल्स का बैकअप लेने के बाद स्टोरेज ड्राइव को एकदम खाली कर दें. इसके लिए आप सिस्टम को रिसेट कर सकते हैं. इससे आपका सारा पर्सनल डेटा डिलीट हो जाएगा. इससे आपको डेटा लीक होने का डर नहीं रहेगा.

रिसाइकिल करने पर दें ध्यान

अगर आपका पीसी या लैपटॉप एकदम खराब हो चुका है और आप इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो रिसाइकिल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसे किसी भी कूड़े या कबाड़ में डालने की बजाय आप इसे रिसाइकिल कर सकते हैं. दरअसल, कई स्टोर्स ऐसे हैं, जो पुरानी चीजों को खरीदकर रिसाइकिल करते हैं. कबाड़ में देने की बजाय आप यहां देकर उचित तरीके से इसका निपटान कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें-

ट्रेंडिंग 3D फोटो का वीडियो कैसे बनाएं? यहां जानिए एकदम आसान और फ्री तरीके, चुटकियों में हो जाएगा काम



Source link

Leave a Reply