Apple का बड़ा अलर्ट! iPhone यूज़र्स पर नए Spyware अटैक का खतरा, कहीं आपका फोन तो नहीं है निशाने पर?

Apple का बड़ा अलर्ट! iPhone यूज़र्स पर नए Spyware अटैक का खतरा, कहीं आपका फोन तो नहीं है निशाने पर?


Apple iPhone Users: Apple ने एक बार फिर iPhone यूज़र्स को संभावित जासूसी हमलों को लेकर चेतावनी दी है. यह अलर्ट फ्रांस में सामने आए कई मामलों के बाद जारी किया गया है. फ्रांस की राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा एजेंसी CERT-FR के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक Apple कम से कम चार बार यूज़र्स को सुरक्षा नोटिफिकेशन भेज चुका है. ये अलर्ट 5 मार्च, 29 अप्रैल, 25 जून और हाल ही में 11 सितंबर 2025 को जारी किए गए थे.

किन्हें मिल रहा है Spyware का खतरा?

Apple के मुताबिक, जिन लोगों को यह अलर्ट भेजा गया है, उन्हें उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और ईमेल पर नोटिफिकेशन मिलता है. CERT-FR का कहना है कि यह हमले साधारण साइबर अटैक नहीं हैं, बल्कि इनमें Zero-Day Vulnerabilities और Zero-Click Exploits का इस्तेमाल किया जाता है. यानी यूज़र को किसी लिंक पर क्लिक करने या कोई फ़ाइल डाउनलोड करने की भी ज़रूरत नहीं होती, डिवाइस अपने आप निशाना बन सकता है.

सबसे ज्यादा खतरा उन लोगों को है जो संवेदनशील या अहम भूमिकाओं में हैं जैसे पत्रकार, वकील, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनेता, उच्च अधिकारी और रणनीतिक क्षेत्रों से जुड़े मैनेजमेंट सदस्य. CERT-FR का कहना है कि यदि कोई यूज़र यह नोटिफिकेशन पाता है तो इसका मतलब है कि उसके iCloud अकाउंट से जुड़ा कम से कम एक डिवाइस टारगेट किया गया है और संभव है कि वह पहले से प्रभावित हो.

Apple और WhatsApp की सुरक्षा कार्रवाई

हाल ही में CERT-FR ने यह नहीं बताया कि अलर्ट का असली कारण क्या था लेकिन Apple ने एक Zero-Day बग (CVE-2025-43300) को फिक्स करने के लिए इमरजेंसी सिक्योरिटी अपडेट जारी किया है. यह बग WhatsApp की Zero-Click Vulnerability (CVE-2025-55177) से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है. Apple ने इसे “बेहद जटिल हमला” बताया है.

WhatsApp ने पहले ही यूज़र्स को सलाह दी थी कि वे अपने डिवाइस को Factory Reset करें और ऐप्स को हमेशा अपडेट रखें. वहीं Apple ने भी साफ कहा है कि जिन लोगों को Spyware से जुड़ा अलर्ट मिले, उन्हें तुरंत Lockdown Mode ऑन करना चाहिए और डिजिटल सुरक्षा विशेषज्ञों (जैसे Access Now की Digital Security Helpline) से संपर्क करना चाहिए.

लगातार बढ़ रहा है Spyware खतरा

Apple 2021 से ऐसे नोटिफिकेशन दुनिया भर के यूज़र्स को भेजता आ रहा है और अब तक 150 से ज्यादा देशों के लोग इसकी रडार पर आ चुके हैं. हालांकि कंपनी कभी सीधे किसी हैकर ग्रुप या देश का नाम नहीं लेती. लगातार एडवांस होते ये हमले साफ दिखाते हैं कि टेक्नोलॉजी कितनी तेजी से बदल रही है और खासकर उन लोगों को बेहद सतर्क रहना होगा जो संवेदनशील भूमिकाओं में काम कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें:

नेपाल के PM का चुनाव Chat App पर? जानिए आखिर क्या है ये नया ऐप और क्यों मचा रहा है इतना हंगामा!



Source link

Leave a Reply