Gukesh vs Divya: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं दिव्या देशमुख कौन हैं? वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से मुकाबले के बाद हो रही चर्चा

Gukesh vs Divya: सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहीं दिव्या देशमुख कौन हैं? वर्ल्ड चैंपियन डी गुकेश से मुकाबले के बाद हो रही चर्चा


शतरंज के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन गुकेश डोम्माराजू (D Gukesh Chess) फिलहाल बहुत खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. उन्हें अपने हालिया मैच में हार तो नहीं मिली, लेकिन हमवतन दिव्या देशमुख ने उन्हें ड्रॉ (Gukesh vs Divya Deshmukh) पर रोककर सनसनी मचा दी है. दिसंबर 2024 में गुकेश शतरंज की दुनिया के सबसे युवा वर्ल्ड चैंपियन बने थे, लेकिन उसके बाद निरंतर अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. शुक्रवार को उनका मैच 6 घंटे तक चला, जहां अंत में गुकेश और दिव्या ने ड्रॉ के लिए हाथ मिलाया. इस ड्रॉ के बाद दिव्या देशमुख सोशल मीडिया पर जमकर ट्रेंड कर रही हैं.

दिव्या के खिलाफ ड्रॉ खेलने के कारण डी गुकेश को रैंकिंग में नुकसान हुआ है, जिससे वो टॉप-10 से बाहर हो गए हैं. इस प्रदर्शन के लिए दिव्या को खूब सराहा जा रहा है.

कौन हैं दिव्या देशमुख?

दिव्या देशमुख इसी साल जुलाई में भी चर्चा में आई थीं, जब वो इतिहास में सबसे पहली वीमेन FIDE वर्ल्ड चैंपियन बनी थीं. दैनिक जागरण के अनुसार उनका जन्म 9 दिसंबर 2005 को महाराष्ट्र के नागपुर में हुआ था. उनके पिता का नाम जितेंद्र और मां का नाम नम्रता है, पेशे से दोनों डॉक्टर हैं. दिव्या को खेलों में तब दिलचस्पी आनी शुरू हुई, जब उनकी बड़ी बहन बैडमिंटन में नाम कमाने लगी थी. मगर पांच साल की उम्र में उन्हें शतरंज से एक अलग लगाव महसूस हुआ और उसी में आगे बढ़ीं.

साल 2012 में उन्होंने अंडर-7 नेशनल चैंपियनशिप जीती और साल 2014 में अंडर-10 वर्ल्ड यूथ चैंपियनशिप पर कब्जा जमाया. इस यादगार सफर में उन्हें साल 2021 में ग्रैंडमास्टर का दर्जा मिला. उनकी पढ़ाई के बारे में बात करें तो उन्होंने नागपुर स्थित भवन भगवानदास पुरोहित विद्या मंदिर से स्कूल की पढ़ाई की है. वो साल साल की उम्र तक नेशनल चैंपियन बन चुकी थीं. उनका ध्यान अब चेस करियर में आगे बढ़ने पर हैं, लेकिन इसके साथ-साथ उनकी स्पोर्ट्स साइकोलॉजी, परफॉर्मेंस साइंस और चेस डाटा एनालिटिक्स में खास दिलचस्पी है. वो आगे की पढ़ाई भी कर रही हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs PAK Asia Cup: इन 3 कारणों से पाकिस्तान एशिया कप में भारत को हरा सकता है, ये खिलाड़ी है पाक टीम का तुरुप का इक्का



Source link

Leave a Reply