Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया के सामने 11 बड़े खतरे, हर बल्लेबाज पर भारी पड़ सकते हैं ये गेंदबाज

Asia Cup 2025: एशिया कप में टीम इंडिया के सामने 11 बड़े खतरे, हर बल्लेबाज पर भारी पड़ सकते हैं ये गेंदबाज


Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 का आगाज 9 सितंबर से यूएई में होने जा रहा है और सभी की निगाहें भारतीय टीम पर हैं. सूर्यकुमार यादव की अगुआई वाली टीम इंडिया को इस बार खिताब का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है, लेकिन रास्ता इतना आसान भी नहीं है, क्योंकि टीम इंडिया के सामने सिर्फ विपक्षी टीमें ही नहीं, बल्कि 11 ऐसे स्पिन गेंदबाज खड़े हैं जो उसके बल्लेबाजों की परीक्षा ले सकते हैं. इन स्पिनरों की गेंदबाजी किसी भी समय मैच का रुख पलट सकती है.

राशिद खान – अफगानिस्तान 

अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान किसी भी टीम के लिए सबसे बड़ा खतरा हैं. हाल ही में ट्राई सीरीज में उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए थे. उनकी लेग स्पिन और तेज गुगली भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. खासकर युवा खिलाड़ी उनकी गेंद पढ़ने में संघर्ष कर सकते हैं.

नूर अहमद – अफगानिस्तान 

राशिद खान के शिष्य कहे जाने वाले नूर अहमद अपनी फास्ट-हैंड्स स्पिन के लिए मशहूर हैं. उनकी गेंद बल्लेबाज को समझने का समय ही नहीं देती. ट्राई सीरीज में उन्होंने 3 मैचों में 5 विकेट झटके थे. बाएं हाथ के स्पिनर होने की वजह से भारतीय टॉप ऑर्डर पर उनका खतरा और बढ़ जाता है.

मोहम्मद नवाज – पाकिस्तान 

पाकिस्तान का यह लेफ्ट आर्म स्पिनर टीम इंडिया को बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है. हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ ट्राई सीरीज फाइनल में उन्होंने 5 विकेट लेकर अकेले मैच पलट दिया. पूरे टूर्नामेंट में उन्होंने 10 विकेट अपने नाम किए थे.

अबरार अहमद – पाकिस्तान

पाकिस्तान का अबरार अहमद दोनों ओर गेंद घुमाने का दम रखते हैं. ट्राई सीरीज में उन्होंने सिर्फ 2 मैच खेले और 6 विकेट निकाल दिए. उनकी गेंदबाजी स्टाइल कुछ हद तक सुनील नारायण की याद दिलाता है. भारतीय बल्लेबाजों के लिए उन्हें पढ़ना मुश्किल होगा.

सूफियान मुकीम – नया लेकिन खतरनाक

बाएं हाथ का रिस्ट स्पिनर सूफियान मुकीम पहली बार भारत के खिलाफ उतर सकता है. भले ही उन्होंने ट्राई सीरीज में 4 मैचों में 4 विकेट लिए, लेकिन उनकी गेंदबाजी शैली कुलदीप यादव जैसी है- यानी अगर मुकीम लय में आए तो मैच पूरी तरह पलट सकते हैं.

मोहम्मद नबी – अफगानिस्तान

अफगानिस्तान के सबसे अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी रन रोकने में माहिर हैं. ट्राई सीरीज में उन्होंने 4 विकेट हासिल किए थे. खास बात यह है कि नबी दबाव वाले हालात में भी आसानी से गेंदबाजी कर सकते हैं और रनरेट पर ब्रेक लगा सकते हैं.

हैदर अली – यूएई 

यूएई के हैदर अली ने ट्राई सीरीज में 4 मैचों में 6 विकेट झटके थे. लेफ्ट आर्म स्पिनर होने की वजह से उनकी गेंदबाजी भारतीय बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है, खासकर मिडल ऑर्डर को.

अल्लाह गजनफर – अफगानिस्तान 

सिर्फ दो टी20 मैच खेलने के बावजूद गजनफर ने वनडे में 11 मैचों में 21 विकेट लिए हैं और यही नहीं इन 11 मुकाबलों में उन्होंने 2 बार फाइव विकेट हॉल लेने का कारनामा भी किया है. उनकी खासियत है सही लाइन-लेंग्थ और लगातार दबाव बनाना. भारत के खिलाफ उनका उपयोग गेम चेंजर साबित हो सकता है.

वानिंदु हसारंगा – श्रीलंका 

श्रीलंका का यह लेग स्पिनर भारत के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. हसारंगा ने पहले भी भारतीय बल्लेबाजों को खूब परेशान किया है. उनकी गुगली और वेरिएशन उन्हें और खतरनाक बनाती है.

वेलालगे – श्रीलंका 

2023 एशिया कप में वेलालगे ने भारत के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कर टॉप ऑर्डर को ढहा दिया था. बाएं हाथ का यह स्पिनर इस बार भी टीम इंडिया के लिए खतरा बन सकता है.

महीश तीक्षणा – श्रीलंका 

श्रीलंका के तीक्षणा नई गेंद से पावरप्ले में बेहद खतरनाक साबित होते हैं. उनकी मिस्ट्री स्पिन और स्लो ऑफ-ब्रेक भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ी समस्या बन सकते हैं.



Source link

Leave a Reply