टी20 क्रिकेट में कब बड़ा उलटफेर हो जाए, कोई नहीं जानता. ये फॉर्मेट किसी को नहीं बख्शता, ये बात इंग्लैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका दूसरे टी20 मैच ने साबित कर दिखाई है. इस समय विश्व के सबसे घातक गेंदबाजों में से एक कगिसो रबाडा ने 4 ओवर के स्पेल में 70 रन लुटा दिए. ये एक टी20 मैच में किसी दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज का सबसे महंगा स्पेल है. यहां उन गेंदबाजों की लिस्ट देखिए, जिन्होंने एक टी20 पारी में सबसे ज्यादा रन दिए हैं.
बता दें कि इस टी20 मैच में इंग्लैंड ने 304 रन (Highest Inning Total in T20I) बनाए थे. जवाब में दक्षिण अफ्रीकी टीम सिर्फ 158 रन ही बना पाई और 146 रनों के विशाल अंतर से मैच हार गई.
टी20 में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज
किसी एक टी20 मैच में सबसे ज्यादा रन लुटाने का शर्मनाक रिकॉर्ड गाम्बिया के मूसा जोबारटे के नाम है, उन्होंने जिम्बाब्वे के खिलाफ मैच में 4 ओवर में 93 रन दे डाले थे. दूसरे नंबर पर आयरलैंड के लियाम मैककार्थी हैं, जिन्होंने इसी साल वेस्टइंडीज के खिलाफ 81 रन लुटाए थे. श्रीलंका के चंद्रशेखरा रजिता हैं. उनके 4 ओवरों के स्पेल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने 75 रन बटोर लिए थे.
स्कॉटलैंड के क्रिस्टोफर बार्कले सोल ने एक ही मैच में 72 रन लुटाए हैं. इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर 2 खिलाड़ी हैं. तुर्की के टी तुरन और दक्षिण अफ्रीका के कगिसो रबाडा, दोनों ने एक ही मैच में 70 रन दिए हैं.
- 93 रन – मूसा जोबारटे – गाम्बिया (बनाम जिम्बाब्वे)
- 81 रन – लियाम मैककार्थी – आयरलैंड (बनाम वेस्टइंडीज)
- 75 रन – चंद्रशेखरा रजिता – श्रीलंका (बनाम ऑस्ट्रेलिया)
- 72 रन – क्रिस्टोफर सोल – स्कॉटलैंड (बनाम न्यूजीलैंड)
- 70 रन – टी तुरन – तुर्की (बनाम चेक रिपब्लिक)
- 70 रन – कगिसो रबाडा – दक्षिण अफ्रीका (बनाम इंग्लैंड)
इंग्लैंड ने रचा इतिहास
दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में इंग्लैंड ने 304 रन बनाए. किसी टी20 पारी में 300 से ज्यादा रन बनाने वाला इंग्लैंड सिर्फ तीसरा देश बना है. उससे पहले जिम्बाब्वे (344 रन) और नेपाल (314 रन) ऐसा कर चुके हैं. इस मैच में फिल साल्ट ने 60 गेंद में 141 रन की पारी खेली. उनसे भी ज्यादा सुर्खियां जोस बटलर ने बटोरीं, जिन्होंने सिर्फ 30 गेंदों में 83 रन बनाए.
यह भी पढ़ें:
पाकिस्तान के इन 3 खिलाड़ियों से भारत को रहना होगा सावधान, अकेले पलट सकते हैं मैच का रुख